Buxar Top News: लाइव वीडियो: एसपी आवास से कुछ ही दूरी पर गोली मार युवक की हत्या, आगजनी, सड़क जाम, मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस !
नगर थाना गंगा पुल थाना तथा औद्योगिक थानों की पुलिस पहुँच चुकी है इसके अलावे वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में लग गए हैं.
- बक्सर में ही जमीन का कारोबार करता था व्यक्ति.
- गोलंबर से अपने घर की तरफ लौटने के क्रम में हुआ अपराधियों की गोली का शिकार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में हत्याओं का सिलसिला ख़त्म होने का
नाम नहीं ले रहा है. मनबढ़ अपराधियों का हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि उन्होंने एसपी
आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित अहिरौली जाने वाले रास्ते (बाँध पर) एक व्यक्ति की
गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली गांव के रहने वाले तथा
जमीन की खरीद-बिक्री का कार्य करने वाले चुन्नू चौबे (45 वर्ष) को अपराधियों ने उस
वक्त गोली मार दी जब वह घर जा रहे थे. बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने उनका पीछा कर कनपट्टी में गोली मार दी. आनन-फानन में व्यक्ति को वीके ग्लोबल अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया.घटना शाम तकरीबनसाढ़े सात बजे की है. घटना के
कारणों के विषय में अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: जमीनी कारोबारी विवाद ही
हत्या का कारण हो.
उधर हत्या की सूचना मिलते ही
आक्रोशित लोगों नेगोलंबर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 84 को जाम कर दिया है. सूचना
मिलते ही मौके पर नगर थाना गंगा पुल थाना तथा औद्योगिक थानों की पुलिस पहुँच चुकी
है इसके अलावे अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार तथा एएसपी शैशव यादव पहुँच चुके हैं तथा स्थिति को नियंत्रित करने के
प्रयास में लग गए हैं.
Post a Comment