Buxar Top News: लाइव वीडियो 2 : गोली मार कर युवक की हत्या के बाद उग्र हुए लोग, सड़क पर जलाए गए टायर, तोड़फोड़, एसडीएम तथा एएसपी ने संभाला मोर्चा , शव को भेजा पोस्टमार्टम को ..
हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों का कहना था कि शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो और भी बड़ा हंगामा किया जायेगा.
- जम कर लगाए गए पुलिस विरोधी नारे.
- लोग कर रहे थे मांग, दो घंटे में गिरफ्तार किए जाए अपराधी वर्ना होगा हंगामा.
- सिविल लाइन्स मुहल्ले से अहिरौली की तरफ लौटने के क्रम
में अपराधियों ने मारी गोली.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एसपी आवास से कुछ ही दूरी
पर स्थित अहिरौली जाने वाले रास्ते (बाँध पर) एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर
दी गयी. जिसके बाद लोगों का आक्रोश उबल पड़ा. लोगों ने टायरों को फूंक कर सड़क जाम
कर तथा वाहनों सड़क पर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ करने लगे. आक्रोशित लोगों ने गोलंबर
के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 84 को जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग गयी.
उधर उत्तर प्रदेश से आ रहे वाहन भी जहाँ थे वहीँ खड़े हो गए. वहीँ भीड़ के आक्रोश को
देखते हुए दुकानों के शटर भी धड़ाधड़ गिर गए.
मृतक के परिजन तथा अन्य
लोग अपराधियों की दो घंटे के भीतर गिरफ्तारी तथा एसपी को बुला कर इस बात की जिम्मेवारी
लेने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों का कहना था कि शीघ्र ही
अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो और भी बड़ा हंगामा किया जायेगा. इस दौरान लोग जमकर पुलिस विरोधी नारे लगा रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही मौके
पर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार तथा एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में नगर थाना, गंगा
पुल थाना तथा औद्योगिक थानों की पुलिस पहुँच गयी. उन्होंने आक्रोशित भीड़ को
समझा-बुझा कर शांत किया तथा स्थिति को नियंत्रित में ले लिया. इसके अतिरिक्त उप मुख्य पार्षद बबन सिंह तथा भाजपा नेता प्रदीप दूबे भी मौके पर पहुंचे थे जिन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, स्थानीय सूत्रों की माने तो अभी भी कुछ उपद्रवी अहिरौली मोड़ पर हंगामा करने की योजना बनाते सुने गए.
बताते चलें कि अहिरौली
गांव के रहने वाले तथा जमीन की खरीद-बिक्री का कार्य करने वाले चुन्नू चौबे (45
वर्ष) को अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी जब नगर के सिविल लाईन्स मुहल्ले से अपने
घर अहिरौली जा रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर उन्हें काफी नजदीक से
गोली मार दी. गोली मृतक के कनपट्टी में लगी जिससे उनकी पर ही मौत हो गयी. घटना शाम
तकरीबन साढ़े सात बजे की है. घटना के कारणों के विषय में अनुमान लगाया जा रहा है कि
संभवत: जमीनी कारोबारी विवाद ही हत्या का कारण हो.
Post a Comment