Hindi Top News: फाग महोत्सव 2018 का हुआ आयोजन, सुप्रसिद्ध गायक एवं कवियों ने की शिरकत, ग्रामीण जनता के बीच संस्कृति से जुड़ाव पैदा करने का किया प्रयास !
ग्रामीण जनता के बीच संस्कृति से जुड़ाव पैदा करने के लिए अच्छा प्रयास है. कार्यक्रम के आयोजन से हर वर्ष अपने लोगों के बीच एक संदेश देने का काम करते हैं
- बिहार प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक एवं कवियों ने की शिरकत.
- कलाकारों ने दी फागुन से जुड़ी प्रस्तुतियां, लोगों ने उठाया आनंद.
- संस्कृति से जुड़ाव पैदा करने का है प्रयास, हर वर्ष होता है आयोजन.
हिंदी टॉप न्यूज़, कैमूर: कैमूर के बभनगामा गांव में फाग महोत्सव 2018 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अरुण कुमार तिवारी के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी अपने बाबा स्व. श्री गिरधारी तिवारी के स्मृति में इस आयोजन का सफ़ल संयोजन किया. इस दौरानक्षेत्र के विधायक, ग्रामीण जन प्रतिनिधि, ब्लॉक के बीडीओ, बक्सर से वरिष्ठ नागरिक एवं महिला नेत्री एवं बिहार प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक एवं कवियों के द्वारा इस कार्यक्रम में शिरकत की गयी. कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से फाग महोत्सव में जान डाल दी गयी. कार्यक्रम का आनन्द उठाने के लिए क्षेत्र के हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही.
कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में कैमूर के जदयू के शरद गुट के संयोजक प्रभात रंजन, रेडक्रॉस बक्सर के सचिव तथा उनके छोटे भाई डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने बताया कि कैमूर फाग महोत्सव \ ग्रामीण जनता के बीच संस्कृति से जुड़ाव पैदा करने के लिए अच्छा प्रयास है. कार्यक्रम के आयोजन से हर वर्ष अपने लोगों के बीच एक संदेश देने का काम करते हैं
Post a Comment