Header Ads

Buxar Top News: एक शाम रही आजाद के नाम, परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी को दिया सम्मान, गरीबों के लिए राहत फंड की घोषणा ..

बक्सर के लाल मो. सरवर जो 54 बार रक्तदान कर चुके है और सर्वजीत जिन्होंने 22 बार रक्तदान किया है, समेत बक्सर जिले की धरती के कई लाल और गणमान्य लोग सम्मानित किये गए. 


- युवा शक्ति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम.
- 70 लोगों ने शहीद की पत्नी एवं पौत्र को किया सम्मानित, चिकित्सक ने की सैनिकों व गरीबों की मुफ्त सेवा की घोषणा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा"  कुछ ऐसी ही पंक्तियां तब चरितार्थ हुई जब बक्सर के पीपरपांती रोड में अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस पर युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा परमवीर चक्र विजेता स्वर्गीय  अब्दुल हामिद की पत्नी और उनके पौत्र को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में लगभग 70 लोगों ने बारी-बारी से परमवीर चक्र  विजेता स्वर्गीय अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीबी का सम्मान किया.


इस दौरान संपूर्ण बिहार की शान बक्सर के लाल मो. सरवर जो 54 बार रक्तदान कर चुके है और सर्वजीत जिन्होंने 22 बार रक्तदान किया है, समेत बक्सर जिले की धरती के कई लाल और गणमान्य लोग सम्मानित किये गए. इस दौरान  आरा  से आए  प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनिल सिंह ने अपनी तरफ़ से गरीबों और सैनिकों के परिवार को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की घोषणा की. इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता रामजी सिंह जरूरतमंदों की मदद के लिए एक सहायता फंड तैयार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कई जरूरतमंद गरीब पैसों के अभाव में अक्सर दम तोड़ देते हैं. ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए युवा शक्ति सेवा संस्थान एक राहत साउंड की व्यवस्था हमेशा अपने पास रखेगी. जिससे कि वह से गरीबों को सहायता दिलाई जा सके, जिनका सहारा कोई नहीं. रामजी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व गोधन नामक एक युवक की मौत पैसों के अभाव में हो गई थी. पैसों के अभाव में उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया था. ऐसे लोगों की मदद इस फंड से की जाएगी. 
कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति से वातावरण में देशभक्ति तरंग का संचार किया गया कार्यक्रम तकरीबन 10:00 बजे रात्रि तक चलता रहा.

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अविरल चौबे,शम्भू नाथ पाण्डेय, राज कोचिंग सेंटर के निदेशक  राजेश चौबे, प्रसिद्ध विज्ञान शिक्षक, मुन्ना पांडेय, डॉ. दिलशाद आलम, डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ ज्ञान प्रकाश, जिला पार्षद बंटी शाही, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह, माँ शिवरात्रि अस्पताल के  संतोष सिंह, पंकज भारद्वाज,  राम बिहारी सिंह, युसूफ अख्तर, संस्था के सदस्य जायसवाल आशुतोष दुबे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.














No comments