Buxar Top News: पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी !
पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह आखिर रात को किस प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था.
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गुमटी के पास हुई गिरफ्तारी.
- जगदीशपुर गांव का रहने वाला है मोटरसाइकिल सवार युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदाँव रेलवे क्रासिंग के समीप बीती रात तकरीबन 10:00 बजे गश्ती दल ने मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा. युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल समेत चार गोलियां बरामद की गई. मामले में थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम राजा कुमार तथा खुद को मुफसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने का बताया.
बहरहाल, पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह आखिर रात को किस प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था.
Post a Comment