Buxar Top News: दीपक की तरह है शिक्षक का जीवन, दुश्वारियों के बावजूद भरता है छात्रों के जीवन में प्रकाश !
निष्कलंक कैरियर लेकर सेवानिवृत्ति की विदाई लेने के लिए शिक्षक को कठोर परिश्रम और अनुशासन का पालन करना पड़ता है.
- सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई.
- सहकर्मियों ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "शिक्षक एक दीपक की तरह होता है पूरा जीवन अनेक दुश्वारियो को सहने के बावजूद वह अपने छात्र के जीवन में प्रकाश भरने का भरपूर प्रयास करता है. निष्कलंक कैरियर लेकर सेवानिवृत्ति की विदाई लेने के लिए शिक्षक को कठोर परिश्रम और अनुशासन का पालन करना पड़ता है. पाण्डेय जी ने इस उंचाई को प्राप्त किया है."
मध्य विद्यालय दहिवर के प्रांगण में आयोजित वरीय शिक्षक शिवजी पांडेय के सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित समारोह के अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य इंद्रावती देवी ने ऐसे ही अलंकृत शब्दो की माला से उनका सम्मान किया.
वरीय शिक्षक प्रवीण कुंवर ने कहा कि शिवजी पाण्डेय सब को साथ ले चलने की कला से पारंगत थे. आप ने विद्यालय परिवार को अपने की तरह संजो कर रखा.
इस भव्य विदाई समारोह के लिए श्री पाण्डेय ने सबका आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक की मर्यादा पर भरपूर प्रकाश डाला
इस अवसर पर गया प्रसाद सिंह, विशाल, आबिद अली, मनोज कुमार मिश्र, उषा सिंह, सीमा आदि सहकर्मियों ने उन्हे अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
Post a Comment