Buxar Top News: दुर्घटना में घायल वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा को प्रेस क्लब ने दी आर्थिक सहायता !
प्रेस क्लब के सभी सदस्यों तथा जिले के सभी पत्रकारों ने भी प्रेस क्लब के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है.
- अध्यक्ष ने कहा, पत्रकारों के हितों के लिए सदैव हैं तत्पर.
- संकट के समय में ढाल बनकर खड़ा रहेगा प्रेस क्लब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दुर्घटना में घायल वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा को चालीस हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता प्रेस क्लब के द्वारा दी गई. इस दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.शशांक शेखर तथा वरिष्ठ पत्रकार रामएकबाल ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार अजय मिश्रा के घर पहुंच कर उन्हें वित्तीय सहायता का चेक प्रदान किया. प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने कहा प्रेस क्लब सदैव पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहा है तथा आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी पत्रकार जब भी किसी संकट में रहेगा, प्रेस क्लब सदैव ढाल बनकर उस पत्रकार के साथ खड़ा होगा. प्रेस क्लब के सभी सदस्यों तथा जिले के सभी पत्रकारों ने भी प्रेस क्लब के इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा की है.
Post a Comment