Header Ads

Buxar Top News: शराब तस्करी बनी मुनाफ़े का सौदा, फ़िर ट्रेन से बरामद हुई शराब !

मामले में बिहार राज्य मध्य निषेध अधिनियम 2016 की धारा 30(a) के अंतर्गत कांड संख्या 06/18 के द्वारा मामला दर्ज किया गया है.

- ट्रेन संख्या 13202 डाउन से हुई शराब की बरामदगी.
- लावारिस हालत में ट्रेन में रखी हुई थी शराब.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब तस्करी अवैध शराब कारोबारियों के लिए काफी मुनाफे का सौदा साबित हो रही है जिसके चलते शराब की तस्करी लगातार चल रही है पुलिस द्वारा लगातार की जा रही अवैध शराब की बरामदगी इस बात का पुख्ता सबूत है.

 रविवार को जीआरपी ने 13202 डाउन से 38 पीस बैगपाइपर सुपीरियर व्हिस्की 180 एमएल की बरामदगी की गई मामले में थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि ट्रेन प्लेटफार्म संख्या एक पर तकरीबन बजे पहुंचे तभी तलाशी के दौरान ट्रेन में रखें एक बोरे में लावारिस हालत में रखी शराब की बरामदगी की गई. मामले में बिहार राज्य मध्य निषेध अधिनियम 2016 की धारा 30(a) के अंतर्गत कांड संख्या 06/18 के द्वारा मामला दर्ज किया गया है.













No comments