Header Ads

Buxar Top News: भड़का आक्रोश तो सदर अनुमंडलाधिकारी ने हाथ में ली माइक, छात्रों से की संयम बरतने की अपील ..

छात्रों को इस तरह का व्यवहार कतई शोभा नहीं देता उन्होंने छात्रों से संयम बरतने की अपील की.
देखें वीडियो: 
- आक्रोशित छात्रों को हिंसा का रास्ता नहीं अख्तियार करने की कही बात.
- कहां लिखित रूप में दे शिकायत तो सरकार से की जा सकती है बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने छात्रों के उपद्रव के बाद हाथ में माइक लेकर छात्रों को शांत करने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि छात्र हिंसा का रास्ता अपनाते हुए अहिंसक तरीके से अपनी बात उनके सामने रखें. उन्होंने कहा कि छात्रों की बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी एवं हर संभव प्रयास किया जाएगा कि छात्रों के साथ कोई नाइंसाफी नहीं हो. उन्होंने कहा के छात्र अपनी बात उन तक लिखित रूप में पहुंचाए जिसके बाद वे सरकार से आग्रह करेंगे कि छात्र हित में कोई फैसला ले. संभव हो तो परीक्षा को रद्द करके पुनः परीक्षा ले. उन्होंने कहा कि छात्रों को इस तरह का व्यवहार कतई शोभा नहीं देता उन्होंने छात्रों से संयम बरतने की अपील की.










No comments