Header Ads

Buxar Top News: सहयोगी से मारपीट मामला: लोक अभियोजक नंद गोपाल ने किया विशेष न्यायाधीश के समक्ष समर्पण मांगी जमानत, अदालत ने सुनाया फ़ैसला !

बेचन राम की ओर से विद्वान अधिवक्ता रामानंद मिश्रा उर्फ टुनटुन मिश्रा ने जमानत खारिज करने की जोरदार अपील की.


- सहायक लोक अभियोजक बेचन राम से मारपीट तथा जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का मामला.
- विशेष न्यायाधीश सह एडीजे वन अशोक पांडेय की अदालत ने सुनाया फैसला.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सहायक लोक अभियोजक बेचन राम द्वारा के साथ मारपीट करने, गाली-गलौज, जानलेवा हमले समेत अनुसूचित जाति जनजाति के मामले में आरोपी लोक अभियोजक नंद गोपाल ने एडीजे वन सह विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट अशोक पांडेय की अदालत में आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने के बाद  जमानत आवेदन दाखिल किया गया. एडीजे वन ने दोनों पक्षों की दलील सुनी. जिसमें बेचन राम की ओर से विद्वान अधिवक्ता रामानंद मिश्रा उर्फ टुनटुन मिश्रा ने जमानत खारिज करने की जोरदार अपील की. इस मामले पर अंतिम सुनवाई के बाद माननीय न्यायाधीश ने दस-दस हज़ार के दोे जमानतदारों के साथ इन्हें जमानत दे दी.

बताते चलें कि सहायक लोक अभियोजक बेचन राम ने लोक अभियोजक नंद गोपाल के विरुद्ध मारपीट करने गाली-गलौज करने एवं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय ने लोक अभियोजक नंद गोपाल को सशरीर न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया था. जिसके बाद वह सोमवार को न्यायालय में उपस्थित हुए थे.

मामले को लेकर न्यायालय परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा मामले से जुड़े दोनों सरकारी अधिवक्ताओं के साथ साथ न्यायालय के न्यायिक कर्मियों के बीच भी इस मामले का फैसला जानने की उत्सुकता बनी रही. फैसला आने के बाद जहां एक और लोक अभियोजक नंद गोपाल एवं उनके पक्षकारों के बीच हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया.








No comments