Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: बुझ गया बक्सर का 'दीपक', हमारी रक्षा करते-करते बर्फ की चादरों में हो गया शहीद !

हर कोई दीपक की शालिनता और गांव के लोगों से उसके मेलजोल की चर्चा करने लगा. शहीद दीपक, आर्मी में इंजनियर कोर में भर्ती था.


देखें वीडियो:



- पहले पिता की भी हो चुकी है शहादत.
- बेटे का गवना करा कर गए थे ड्यूटी ज्वाइन करने, आई मौत की खबर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिले के मंझरिया गांव के एक जवान श्रीनगर में गुरुवार को शहीद हो गया. जब वह ड्यूटी पर तैनात था उसी समय बर्फबारी में दबने से वह शहीद हो गया.


आर्मी हेड क्वार्टर से अधिकारियों ने इसकी सूचना दीपक यादव के भाई प्रेम यादव को दी. खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी.  हर कोई दीपक की शालिनता और गांव के लोगों से उसके मेलजोल की चर्चा करने लगा. शहीद दीपक, आर्मी में इंजनियर कोर में भर्ती था.


पिता भी हुए थे शहीद
इससे पहले दीपक के पिता भी देश के लिए ही शहीद हुए थे. शहीद द्वारिका यादव के अनुकम्पा पर दीपक यादव भर्ती हुए थे. दीपक दिसम्बर महीने में ही अपने बड़े पुत्र का गौना समारोह सम्पन्न कर गये थे.

भरा-पूरा परिवाह है दीपक का
दीपक की पोस्टिंग श्रीनगर के हेडक्वाटर 99- रटक खंडवा में हुआ हुई थी. दीपक अपने पीछे दो पुत्र और पत्नी को छोड़ गए हैं.

राहुल कुमार की रिपोर्ट













No comments