Buxar Top News: आम बजट पर मिल रही अलग-अलग प्रतिक्रियाएं, कांग्रेस ने बताया जनविरोधी तो भाजपा ने बताया मील का पत्थर, जनता भी नहीं है एकमत !
किसी ने इस बजट को बेहतर एवं नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर बताया है तो किसी ने इसे पूरी तरह से आम गरीब जनता पर बोझ बताया है.
- भाजपा नेताओं ने कहा आम बजट से प्रगति पथ पर अग्रसर होगा देश. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया देश की जनता के साथ क्रूर मजाक.
- आम जनमानस एवं बुद्धिजीवियों ने भी दी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: संसद में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आम बजट 2018 पेश किया गया, जिसके बाद विभिन्न दलों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही है. किसी ने इस बजट को बेहतर एवं नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर बताया है तो किसी ने इसे पूरी तरह से आम गरीब जनता पर बोझ बताया है. आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद यह साबित हो गया है कि सरकार भारत की जनता के प्रति किए गए अपने हर वादे को निभाने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने बताया कि इस बजट में आम जनता के हितों की रक्षा की गई है. भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा कि बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिभाषण वाकई काबिले तारीफ था. उन्होंने आम बजट पेश किए जाने पर केंद्र की सरकार को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है.
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट किसान मजदूर एवं मध्यम वर्ग की जनता के साथ क्रूर मजाक है. उन्होंने कहा कि बजट पेश होने के साथ ही जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने बताया कि यह केवल पूंजीपतियों का बजट है. आम जनता इस बजट के पेश होने के बाद 2019 में मोदी मुक्त भारत बनाकर ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी.
वरीय अधिवक्ता दयासागर पांडेय ने कहा भारत के इतिहास में किसानों के लिए अब तक इतना बेहतरीन बजट किसी ने नहीं पेश किया था मोदी सरकार ने अपने सरकार के अंतिम वर्ष में जो बजट पेश किया है वह वाकई किसानों के लिए मजदूरों के लिए तथा आम मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अब तक का सबसे बेहतरीन बजट है. मोदी सरकार ने कृषि के क्षेत्र विज्ञान के क्षेत्र स्वास्थ्य क्षेत्र हर क्षेत्र में लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है. साथ ही साथ भ्रष्टाचार के विरुद्ध भी मोदी सरकार का अभियान जो चला है इस अभियान के तहत देश का विकास अवश्य होगा.
भोजपुरी लोकगीत गायक विमलेश पांडेय का कहना है कि इस बार का आम बजट नौजवानों, किसानों महिलाओं तथा आम जनता को देखते हुए बनाया गया है तथा इससे देश तरक्की के पथ पर अग्रसर होगा.
दूसरी तरफ अधिवक्ता मनोज यादव का कहना है कि यह बजट पूंजीपतियों के लिए है. गरीब जनता के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है. इस बजट में गरीब जनता के लिए कुछ भी नहीं है. बेरोजगारों के लिए भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं है. फुटकर व्यवसाइयों को भी इस वजह से कोई लाभ मिल नहीं मिलने वाला है. इस बजट को पूंजीपतियों के इशारों पर बनाया गया है. तथा इस बजट से बेरोजगारी बढ़ेगी तथा देश में त्राहिमाम हो जाएगा. इस वजह से देश का विकास नहीं होगा. वहीं देश और भी पिछड़ जाएगा.
Post a Comment