Buxar Top News: अश्विनी चौबे ने आम बजट को बताया मोदी केयर, स्वास्थ्य संरचना में लाएगा आमूलचूल परिवर्तन.
जहां किसानों के लिए सरकार ने फसलों की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना बढ़ा दिया है वही युवाओं के लिए 70लाख नए रोजगार सृजन करने का ऐलान किया है.
- कहा, युवाओं किसानों के लिए भी अब तक का सबसे बेहतरीन बजट
- आयुष्मान भारत के तहत 11 करोड़ परिवारों को मिलेंगे पांच लाख रुपए हर साल.
बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 में स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान किया. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत के सपने को आगे बढ़ाते हुए कई स्वास्थय योजनाओं की घोषणा की और स्वस्थय भारत से समृद्ध भारत' का नारा दिया.
हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 1,200 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे. स्वास्थय के लिए 1.5 लाख आरोग्य सेंटर स्थापित किए जाएंगे. देश भर में 23 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों खोले जाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि हर तीन संसदीय क्षेत्र के बीच में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना हमारा लक्ष्य है। जिसमें प्रथम चरण में 5 इस वर्ष बिहार में खुलेंगे.
आयुष्मान भारत के तहत 11 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए हर साल इलाज के लिए दिये जायेंगे. इसमें इस वित्तीय वर्ष के लिये 2000 करोड़ रूपये आवंटित किया गया है. 600 करोड़ रूपये टीबी रोगियों के लिए आवंटित किये गये हैं. जिसमें टीबी रोगियों को 500 रुपये प्रतिमाह सरकार की ओर से दिए जाएंगे.
स्वास्थ्य के अलावा ये बजट देश के किसानो, युवाओं और विशेषकर महिलाओ के लिए भी अभीतक का सबसे बेहतरीन बजट है. जहां किसानों के लिए सरकार ने फसलों की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना बढ़ा दिया है वही युवाओं के लिए 70लाख नए रोजगार सृजन करने का ऐलान किया है. महिलाओं को भी लाखो की संख्या मे आयुष्मान भारत योजना के तहत रोजगार मिलेगा. साथ ही गृहनियों के लिए उज्जवला योजना के तहत आठ करोड़ महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन, जबकि सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को चार करोड़ बिजली कनेक्शन की सुविधा मिलेगी.
स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने इस बजट को “मोदी केयर” करार देते हुए इस एतिहासिक बजट के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,वित्तमंत्री अरूण जेटली व उनके सहयोगियों को बधाई दी. मंत्री जी ने कहा कि बजट भारत की स्वास्थय संरचना में आमूलचुल परिवर्तन लायेगा और प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के सपने को साकार करेगा. यह एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बजट है जो कि बाकी के देशों के स्वास्थ्य बजट की तुलना मे सर्वोत्तम है.
Post a Comment