Buxar Top News: वीडियो: जिलाधिकारी ने रात में किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, सामने आया चौंकाने वाला सच, कारवाई की कही बात !
शौचालय समेत अस्पताल परिसर में साफ सफाई की स्थिति भी बहुत खराब मिली.
देखिए वीडियो:
- पूर्व में मिली शिकायतों के आधार पर उठाया कदम.
- एक-एक बिंदुओं पर की गहनता से पड़ताल, उजागर हुए कई खेल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बीती रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कई खामियां पाई. एक तरफ जहां कई अस्पताल कर्मी गायब मिले वहीं दूसरी तरफ मरीजों से बाहरी दवा खरीदवाने का खेल भी उजागर हुआ. इस दौरान लेबर रूम में एनेस्थीसिया के तीनों कार्यरत कर्मी गायब थे पता करने पर मालूम चला की तीनों पटना से आते हैं. जबकि उन्हें मुख्यालय नहीं छोड़ना है. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी को शौचालय समेत अस्पताल परिसर में साफ सफाई की स्थिति भी बहुत खराब मिली.
पूर्व में मिली शिकायतों के आधार पर की गयी इस कारवाई में उन्होंने एक-एक बिंदु पर गहनता से जाँच की. औचक निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा. माना जा रहा है के जिलाधिकारी के इस परीक्षण के बाद आधा दर्जन से अधिक अस्पताल कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है.
वहीं जिलाधिकारी ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान सभी दोषी कर्मियों पर कारवाई किए जाने की बात कही है.
समाचार संकलन: प्रशांत राय
Post a Comment