Baxar Top News: प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरुद्ध सौरभ तिवारी ने खोला मोर्चा, कहा- पहले अमीरों के अतिक्रमण हटाए फिर प्रशासन करें गरीबों पर प्रहार !
सौरभ ने आम जनमानस से भी अपील करते हुए कहा कि दुकानदारों, टेम्पो चालको, रेहड़ी, ठेला वाले फुटपाथी के जीवन को बचाने के लिए वे उनके संघर्ष को अपने साथ से मजबूत करें.
फाइल इमेज |
- सांसद, विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के नाम दिया खुला पत्र.
- कहा- गरीबों, फुटपाथी दुकानदार, टेम्पो चालको, रेहड़ी वालो के घरों का चूल्हा बुझा कर बक्सर सुंदर नही दिख सकता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के अभियान शुरू होने के 1 दिन पूर्व ही छात्र नेता सौरभ तिवारी ने प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है सांसद, विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी के नाम जारी खुला पत्र में उन्होंने कहा है कि "कल से जिला प्रशासन का अतिक्रमण महापर्व शुरू हो रहा है. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में केवल गरीब दुकानदारों को हटाना ही प्रशासन की नियति बन गई है.
शहर के बीचों बीच जिस तरह से बड़े दुकानदारों का अवैध कब्जा है, उस पर बोलने की हिम्मत किसी मे नहीं है, क्योंकि वह ऊंचे रसूख वाले है. वह आपकी कुर्सी को खरीदने की ताकत रखते है.
टैंपो चालको को परेशान किया जा रहा है, लेकिन उसी रोड पर स्कूलो की 3x2 की बसें चल रही है, जो बक्सर शहर में जाम का मूल कारण है, लेकिन स्कूल वालो को छोटी गाड़िया चलाने को कहने की हिम्मत किसी मे नही है.
हाँ, सब बहादुर किस पर बनेंगे जिसका कोई रसूख नही है, जो पुलिस को देखकर अपनी दुकान छोड़ कर भाग जाएगा."
उन्होंने आगे कहा कि "जिसका कोई नहीं होता है, उसका भगवान होता है. मैं भगवान नही हूँ, लेकिन फुटपाथियों का साथी बन कर उनकी रक्षा के लिये जैसे पहले खड़ा रहा हूं, आगे भी खड़ा रहूंगा. रक्त के अंतिम कतरा तक संघर्ष करूँगा और फुटपाथियों के घरों का चूल्हा बन्द नही होने दूँगा."
सौरभ ने आम जनमानस से भी अपील करते हुए कहा कि दुकानदारों, टेम्पो चालको, रेहड़ी, ठेला वाले फुटपाथी के जीवन को बचाने के लिए वे उनके संघर्ष को अपने साथ से मजबूत करें.
Post a Comment