Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: दूसरे का पैसा गिनते-गिनते मन में आया लालच, बना ली लूट की योजना, 12 घंटे में पुलिस ने किया उद्भेदन !

पैसे गिनने के बाद चंदन की नीयत बदल गयी. उसने इसकी सूचना अपने दोस्त मिथिलेश चौहान को दी और कहा कि जब हम अपने जिले में घुसेगे तब घटना को अंजाम दे देना.
देखें वीडियो:

- शौच के बहाने ले गाड़ी को रुकवाया, दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम.
- खलासी चंदन के मोबाइल के सीडीआर से खुला राज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र में पशु व्यवसाई से लूट की घटना मामले में एएसपी शैशव यादव ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी मीडिया के साथ साझा की.  उन्होंने बताया कि वाहन के खलासी ने अपने साथियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में प्रयोग की गयी बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि 10 मार्च की देर शाम राजपुर थाना के करैला गांव के समीप अपराधियों ने पशु व्यवसाई से एक लाख रुपये लूट लिये थे. जब मामले का अनुसंधान किया गया तो पता चला कि पिकअप का खलासी चंदन राजभर अपने साथियों के सहयोग से घटना को अंजाम दिया है. उसके बाद चंदन को गिरफ्तार किया गया. जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपने साथी मिथिलेश चौहान का नाम बताया. पुलिस ने जब मिथिलेश को गिरफ्तार किया तो मिथिलेश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. अभी तीन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एएसपी ने बताया कि 9 मार्च को कविन्द्र चौहान ने अपने भाई श्यामजी चौहान को अपने पिकअप से डाइवर सुग्रीव कुमार और खलासी चंदन राजभर के साथ चौसा से पशु पहुंचाने के लिए झारखंड के गिरीडीह भेज दिया. जहां पशु को पहुचाने के बाद पशु मालिक ने श्यामजी को 10 हजार रुपये भाडे और एक लाख रुपये पशु व्यपारी को देने के लिए दिया. श्यामजी ने पैसे की गिनती नहीं की. वह लेकर वहा से अपने पिकअप से लौट रहा था.

जैसे ही पिकअप डोभी पहुंची तो तीनों होटल पर खाना खाने के लिए रुके. तीनों ने एक किलो मछली खरीदकर बनाने के लिए दिया. तभी श्यामजी पैसे को लेकर गिन रहा था. उसने सहयोग लिए चंदन को बुलाया और उससे गिनवाया. चंदन ने उससे कहा कि पूरे एक लाख रुपये है. पैसे गिनने के बाद चंदन की नीयत बदल गयी. उसने इसकी सूचना अपने दोस्त मिथिलेश चौहान को दी और कहा कि जब हम अपने जिले में घुसेगे तब घटना को अंजाम दे देना. उसने मिथिलेश से कहा कि करैला के समीप शौच के बहाने गाड़ी को रुकवायेगे तुम लोग घटना को अंजाम दे देना. इसके बाद मिथिलेश ने इस काम के लिए तीन दोस्तों को तैयार किया. जैसे ही गाड़ी करैला गांव के समीप रुकी तो बाइक सवार तीन अपराधियों ने श्यामजी को हथियार दिखाकर एक लाख रुपये लूट लिया और भागते बने. सूचना मिलते ही राजपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार घटना की जांच में जुट गये. एक एक करि को जोड़ते जोड़ते पुलिस ने आखिरकार घटना का खुलासा कर ही लिया. महज 12 घंटे में पुलिस ने घटना का उद्भेदन तो कर लिया लेकिन लूटे हुए रुपए अभी तक नहीं मिल पाए हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह लुटेरे रुपयों के काफी करीब पहुंच गई है तथा शीघ्र ही लूटे हुए रुपए भी बरामद कर लिए जाएंगे.















No comments