Header Ads

Buxar Top News: डॉ कन्हैया मिश्रा द्वारा जारी है प्रतिभाओं का सम्मान, किया ताइक्वांडो खिलाड़ी को सम्मानित ..

ऐसी प्रतिभाओं को सिर्फ बाहर ही नही बल्कि अपने घर मे भी सम्मान मिले.


- कहा, है उद्देश्य प्रतिभाएं न महसूस करें उपेक्षित.
- मौजूद रहे विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य लोग.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवाओं और अद्वितीय प्रतिभाओं की सराहना और सम्मानित करने के अपने अभियान में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक और भोजपुरिया जनचेतना मंच के सरंक्षक डॉ. कन्हैया मिश्रा ने आज पुनः ताइक्वांडो में पूरे बिहार में अपनी पहचान बनाने वाले बक्सर निवासी कृष्णा को बक्सर इंडोर स्टेडियम के हॉल में भोजपुरिया जनचेतना मंच की तरफ से एक शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर डॉ. कन्हैया मिश्रा ने कहा कि दरअसल यह मात्र उनके पुरुषार्थ को तराशने की एक कोशिश है. ये ठीक है कि आज को संवारने की तमाम कोशिशों में हम सभी लगे हैं, लेकिन इसी क्रम में हम अगर कल को भी संवारते चलें तो एक भविष्य के बेहतर समाज  के निर्माण को बल मिलेगा. मेरी कोशिश है कि ऐसी प्रतिभाएं अपने को उपेक्षित ना महसूस करें. मेरी यह पहल का उद्देश्य है कि ऐसी प्रतिभाओं को सिर्फ बाहर ही नही बल्कि अपने घर मे भी सम्मान मिले.

इस दौरान राष्ट्ररत्न श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने का जो अप्रतिम अभियान परम मित्र डॉ कन्हैया मिश्रा ने शुरू किया है वह इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित तो करेगा ही साथ ही एक मनभावक प्रतिस्पर्धी वातावरण तैयार करेगा जिसमे और भी नई प्रतिभाएं सामने आएंगी. इस अवसर पर मिस्टर बिहार गौरांग, आतिफ, मनीष, दीपक, चन्दन इत्यादि के साथ अनेक लोग उपस्थित थे.















No comments