Buxar Top News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की दर्दनाक मौत !
मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज कागजी तौर पर व्यक्ति को मृत घोषित करने की कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के कब्जे में ट्रक एवं कांटो में पड़ा मृतक का शव |
- सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव का रहने वाला है मृतक.
- बाइक सवार पुत्र को नहीं आई खरोंच भी पिता की हुई दर्दनाक मौत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट तथा गोलंबर के बीच में हुए एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के रहने वाले धीरज कुमार(60 वर्ष) अपने पुत्र आलोक कुमार के साथ बक्सर परिवहन कार्यालय में किसी कार्यवश आए हुए थे. काम निबटाने के बाद दिन में करीब 3:00 बजे वह अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी सिंडिकेट से कुछ आगे बढ़ने पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक चला रहे आलोक कुमार तथा उसके पिता धीरज कुमार दोनों सड़क पर गिर पड़े. धीरज कुमार का सर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया बुरी तरह कुचल गया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. अचानक हुई दुर्घटना से बाइक चला रहा उनका पुत्र आलोक स्तब्ध रह गया घटना को देखते ही आसपास के लोग वहां पहुंच गए तथा थाने को सूचना दी. मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज कागजी तौर पर व्यक्ति को मृत घोषित करने की कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दूसरी तरफ घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के तत्काल मौके पर पहुंचने के कारण स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया तथा आवागमन भी बाधित नहीं हुआ.
Post a Comment