Buxar Top News: मसूर के खेत मे कटनी कर रहे दलित परिवार के मुखिया की मौत ..
उन्होंने बताया कि अंचल से मुआवजे देने का कोई प्रावधान नहीं है
विलाप करते परिजन |
- मसूर के खेत में कटनी के दौरान हुआ हादसा.
- बीडीओ ने कहा अंचल स्तर पर नहीं है मुआवजा देने का प्रावधान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक तरफ सरकार की दलील ,गरीबों को रोटी कपड़ा और मकान देने कवायद तो दूसरी तरफ चाण्डाल पेट और गरीबी की मजबूरी से मसूर के खेत मे कटिया कर रहे लाचार दलित परिवार के मुखिया की मौत !
थाना क्षेत्र के सिमरी रामोपट्टी निवासी पाठक राम उम्र लगभग 45 वर्ष पिता लक्ष्मण राम मंगलवार की सुबह गांव के किसान विनय पांडेय के खेत मे अहले सुबह अपने पुत्री व बच्चों के साथ गांव के हंसुआ लेकर मसूर की कटनी कर रहे थे. दो पहर लगभग 12:00 बजे दिन में तपती धूप के कारण अचानक शरीर पसीना से लथपथ खेत मे गिर पड़े. मौके पर मौजूद कटनी कर रहे मजदूर वर्ग के लोंगों ने उनकी गम्भीर हालत को देख उनको अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है. बताया जाता है की मृतक पाठक राम घर के इकलौता कमाऊ शख्स थे जिनके तीन पुत्री और एक पुत्र है, बड़ी बेटी फूल कुमारी उम्र 25 वर्ष शादी शुदा है, जबकि नाबालिक बच्चे रेखा कुमारी उम्र 17 वर्ष, आरती कुमारी उम्र 13 वर्ष तथा छोटू कुमार उम्र 12 वर्ष है.
मृतक की तस्वीर |
घटना को लेकर अंचलाधिकारी दिलीप कुमार से सम्पर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि अंचल से मुआवजे देने का कोई प्रावधान नहीं है उन्होंने श्रम विभाग को सूचना देने की बात कहकर कर्तव्यों की इतिश्री कर ली. बहरहाल, इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट
Post a Comment