Header Ads

Buxar Top News: जय श्रीराम के नारों से गूँजा बक्सर, निकाली गई भव्य शोभायात्राएं, बजरंगबली की प्रतिमाओं के दर्शन से धन्य हुए लोग, भंडारे का हुआ आयोजन ..

जुलूस में शामिल नवयुवकों को कौन कहे बुजुर्गों ने भी विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर लोगों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया.

- बनाई गई थी बजरंगबली की भव्य प्रतिमाएं, दर्शन पाकर धन्य हुए लोग.
- जूलूस में शामिल हुए कई समाजसेवी, प्रबुद्धजन एवं आम लोग.
-  सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम कटी रही बिजली.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महावीरी झंडा महोत्सव को लेकर अंबेडकर चौक, ठठेरी बाजार तुरहा टोली, पुराना थाना, मेन रोड, दुर्गा स्थान, यमुना चौक, श्रीचंद मंदिर, कोइरपुरवा महावीर मंदिर और सोहनीपट्टी से अलग-अलग महावीरी जुलूस निकाला गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए पुनः शुरु किए गए स्थान पर आकर सम्पन्न हुआ. इस दौरान जुलूस में शामिल नवयुवकों को कौन कहे बुजुर्गों ने भी विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर लोगों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया.


इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने रामरेखा घाट, मेन रोड समेत अन्य इलाकों में  पुलिस की पुख्ता बलों व्यवस्था की गए थी. वहीं, जुलूस वाले क्षेत्रों में चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा. सुरक्षा के तौर पर बिजली विभाग की ओर से बिजली काटी गयी थी जिसके कारण शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा बजरंगबली की भव्य प्रतिमाएं बनाई गयी थी जिनका दर्शन कर लोग स्वयं को धन्य पा रहे थे.

अंबेडकर चौक स्थित महावीर पूजा समिति द्वारा आयोजित महावीरी झंडा महोत्सव में सभी प्रतिष्ठित सदस्यों को सम्मानित भी किया गया.  कोइरपुरवा में किये गये महावीरी महोत्सव में मोहल्लेवासी एवं कई नवयुवक शामिल थे. दिन भर गाजे-बाजे बजते रहे तथा पीले झंडे से महावीर मंदिर को सजाया गया. पूजा के बाद भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें पूरे मुहल्ले के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीरी पूजा के अवसर पर भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा राजीव कुमार के नेतृत्व में .राहगीरों को शरबत का वितरण किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुजन समाज पार्टी के नेता विशाल तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, विश्वास वर्मा,  सोनू कुमार का विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सचिव राजीव कुमार ने सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया.

नगर के मेन रोड स्थित महावीर मंदिर को भी आकर्षक रूप से सजाया गया और वहां से भी जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकला, जो शहर के विभिन्न मार्गों से हो कर गुजरा. पंचमुखी हनुमान मंदिर व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में भी महंत पुजारी त्यागी जी के प्रयास से महावीरी पूजा की गयी और राम कथा का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के विभिन्न अधिवक्ताओं ने भी भाग लिया आदि ने भागीदारी निभायी.
















No comments