Header Ads

Buxar Top News: जिले के महान संत तपस्वी, श्री यमुना दास जी महाराज का 120 वर्ष की अवस्था में देहावसान, गंगा में किया जाएगा जल प्रवाह ..

महान संत के देहावसान का स्थल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के  रेंगा कुटिया में एक सप्ताह भगवद्गीता कथा आचार्य भारत भूषण पांडेय जी द्वारा शुक्रवार से प्रारंभ होगा. 

- जिले के रेखा पांडेपुर में हुआ था महान संत का जन्म.
- निम्बार्क सम्प्रदाय के संत ने साहित्य, दर्शन औऱ व्याकरण पर लिखी है अनेक रचनाए.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के महान संत तपस्वी एवं विद्वान श्री यमुना दास जी महाराज का देहावसान उनके मूल गद्दी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेंगा  में हो गया है. उनकी उम्र तकरीबन 120 वर्ष थी बक्सर तथा देशभर के अनेक संत महात्माओं से उनका सीधा संवाद होता था.

ज़िले के रेका पांडेयपुर के पैदा हुए निम्बार्क सम्प्रदाय के संत साहित्य, दर्शन औऱ व्याकरण पर ग्रंथ लिखने वाले यमुना दास जी महाराज का आज रामरेखा घाट बक्सर स्थित गंगा नदी में  जलप्रवाह किया जा रहा है.
जल प्रवाह कार्यक्रम में अनेक संत महात्मा, गणमान्य नागरिक भी शामिल हो रहे हैं. सनातन शक्ति पीठ के अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पांडेय, प्रो. बलराज मिश्र, आरा से शामिल हुए हैं.

महान संत के देहावसान का स्थल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के  रेंगा कुटिया में एक सप्ताह भगवद्गीता कथा आचार्य भारत भूषण पांडेय जी द्वारा शुक्रवार से प्रारंभ होगा.















No comments