Header Ads

Buxar Top News: दरोगा पिता के शराब तस्कर पुत्र समेत दो गिरफ्तार, लग्जरी कार में लदी भारी मात्रा में शराब बरामद ..

उत्पाद निरीक्षक  सिद्धेश्वर लाल के देखरेख में नियमित वाहन जांच के दौरान वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रही एक लग्जरी कार (मारुति एर्टिगा) को रुकवाया.

- तस्कर ने स्वीकारा पहले भी करता रहा है शराब की सप्लाई.
- उत्पाद विभाग की टीम ने नियमित जांच के दौरान दिया कार्रवाई को अंजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में उत्तर प्रदेश से लग्जरी गाड़ी  में  भरकर शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. मामले में उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक  सिद्धेश्वर लाल के देखरेख में नियमित वाहन जांच के दौरान वीर कुंवर सिंह सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से बक्सर की सीमा में प्रवेश कर रही एक लग्जरी कार (मारुति एर्टिगा) को रुकवाया. जांच के क्रम में कार में लदी हुई 23 पेटी विदेशी शराब( कुल 1104 बोतल) बरामद की गई साथी वाहन चला रहे एवं वाहन में बैठे दो युवकों की गिरफ्तारी भी की गई. पकड़े गए युवकों में से एक का नाम मनीष कुमार गुप्ता है जो कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है वहीं दूसरे युवक का नाम प्रिंस तिवारी है जो कि स्थानीय शिवपुरी मोहल्ले का रहने वाला है.

 पूछताछ के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि पकड़े गए मनीष गुप्ता के पिता दशाश्वमेध घाट पर जे एस आई के पद पर कार्यरत हैं. तस्कर मनीष ने बताया कि वह इसके पूर्व भी कई बार शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार में सप्लाई कर चुका है. गिरफ्तार दोनों युवकों को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें केंद्रीय कारा बक्सर भेज दिया गया.















No comments