Header Ads

Buxar Top News: बिजली कंपनी की उदासीनता: 30 घंटे से अधिक समय से प्रभावित है विद्युत आपूर्ति, पानी को लेकर मचा है हाहाकार !

रविवार को छुट्टी मना रहे लोगों की छुट्टी खराब हो गयी. इलाके में 30 घण्टे से बिजली सेवा ठप होने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है.

-  शनिवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से जल गया था ट्रांसफार्मर.
- विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण नहीं सुचारु हो पाई विद्युत व्यवस्था.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को अचानक हुए बारिश के कारण शार्ट सर्किट होने से नेहरू नगर इलाके के ट्रांसफार्मर में आग लग गयी, जिसे विभाग द्वारा ठीक भी किया गया, किन्तु विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण तकरीबन 30 घंटे तक बिजली व्यवस्था बहाल नही हो सकी, जिससे कि रविवार को छुट्टी मना रहे लोगों की छुट्टी खराब हो गयी. इलाके में 30 घण्टे से बिजली सेवा ठप होने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है. 
स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के बाद नया ट्रांसफार्मर बिजली कंपनी के द्वारा लगा तो दिया गया  लेकिन बिजली आपूर्ति को सुचारु रुप से नहीं शुरू किया जा सका जिसके कारण की घरों में पानी की सबसे अधिक किल्लत हो गई है.
रविवार से ही नवरात्रि पूजा का आरम्भ भी हो रही है. जिसको लेकर तमाम व्रतियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ़ बिजली विभाग की उदासीनता को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आज भी इलाके की बिजली गुल ही रहेगी. 

समाचार संकलन: प्रदीप कुमार















No comments