Buxar Top News: विराट कलश यात्रा के साथ 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ ..
हजारों महिला-पुरुष नारे लगाते गीत करते नवयुग का संदेश देते कलश यात्रा में शामिल हुए तथा उन्होंने इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया.
- मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए सांसद व केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे.
- राष्ट्र के जागरण के निमित्त यज्ञ का किया गया है आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को नगर के ITI मैदान में आयोजित हो रहे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ विराट कलश यात्रा के साथ हो गया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने देव कन्याओं को कलश प्रदान कर कलश यात्रा की शुरुआत की. अपने संबोधन में गायत्री महामंत्र की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए उन्होंने बताया कि मेरा जीवन गायत्री माता की कृपा से ही बचा है. उन्होंने बताया कि जब मैं केदारनाथ की त्रासदी में फंसा था तो तीन दिनों तक केवल गायत्री महामंत्र का जाप करता रहा. मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि आप सब गायत्री स्वरूपा है.
गायत्री परिवार जिला ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक रामानंद तिवारी ने बताया कि गायत्री परिवार के हजारों महिला-पुरुष नारे लगाते गीत करते नवयुग का संदेश देते कलश यात्रा में शामिल हुए तथा उन्होंने इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया. "घर-घर अलख जगायेंगे, हम बदलेंगे जमाना." नारे से पूरा वातावरण गूंजता रहा है श्री तिवारी ने बताया कि कल यज्ञशाला में 540 पति पत्नियों द्वारा देव पूजन का कार्य संपन्न होगा. इसके बाद यज्ञशाला जनसामान्य के लिए खोल दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यज्ञ राष्ट्र के जागरण का यज्ञ है, जिसमें सभी जाति एवं सभी संप्रदाय के लोग भाग लेंगे. इसमें गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंधक के अतिरिक्त गायत्री कुमारी, सावित्री कुमारी, सत्या सिंह, भारती जायसवाल, वीरेंद्र राय, तेज नारायण ओझा, उमेश सिंह आदि मौजूद रहे.
Post a Comment