Buxar Top News: विधायक ने पोंछे असमय मौत के शिकार किसान के परिजनों के आँसू, की मदद ..
विधायक ने पड़ोसी राजद कार्यकर्ताओं तथा मृतक पाठक राम सिमरी रामोपट्टी के परिजनों से उनको मिली योजनाओ के लाभ के विषय मे जानकारी ली.
- मदद के रूप में आर्थिक सहायता व आटा किया प्रदान.
- बीडीयो से पारिवारिक लाभ एवं कबीर अंत्येष्टि की राशि शीघ्र प्रदान करने की कही बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गरीबी की मजबूरी से लाचार दलित परिवार के मुखिया की मसूर की खेत मे अचानक हुई मौत के तीसरे दिन पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे ब्रह्मपुर विधायक शम्भूनाथ सिंह यादव ने दुखः व्यक्त करते हुए कहा "होनी को कोई नहीं टाल सकता हम इंसान केवल अपने अपने कर्मो में लगे रहते हैं." विधायक ने पड़ोसी राजद कार्यकर्ताओं तथा मृतक पाठक राम सिमरी रामोपट्टी के परिजनों से उनको मिली योजनाओ के लाभ के विषय मे जानकारी ली,तथा तुरंत बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना कुमारी को कॉल कर जल्द से जल्द परिवारिक लाभ ,एंव कबीर अंत्येष्टिक के राशि पीड़ित परिजनों को शीघ्र प्रदान करने की बात कही. वहीं विधायक ने मृतक के पत्नी मुनिया देवी को आर्थिक लाभ के रूप में पांच हजार रुपये तथा आटा प्रदान किया.
बताते चलें की मृतक पाठक राम(45 वर्ष) पिता लक्ष्मण राम बीते मंगलवार की सुबह गांव के किसान विनय पांडेय के खेत मे अहले सुबह अपने पुत्री व बच्चों के साथ गांव के हंसुआ लेकर मसूर की कटनी कर रहे थे. दोपहर लगभग 12:00 बजे तपती धूप के कारण अचानक शरीर पसीना से लथपथ खेत मे गिर पड़े. मौके पर मौजूद कटनी कर रहे मजदूर वर्ग के लोंगों ने उनकी गम्भीर हालत को देख उनको अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी. मृतक पाठक राम घर के इकलौते कमाऊ शख्स थे जिनकी तीन पुत्री और एक पुत्र है, बड़ी बेटी फूल कुमारी (उम्र 25 वर्ष) शादी शुदा है, जबकि नाबालिक बच्चे रेखा कुमारी (उम्र 17 वर्ष), आरती कुमारी (उम्र 13 वर्ष) तथा छोटू कुमार (उम्र 12 वर्ष) है.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदरलाल की रिपोर्ट
Post a Comment