Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: सात निश्चय योजना का महाघोटाला, प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे कई सवाल !

आश्चर्य की बात तो यह है कि मामले में जिले के वरीय अधिकारियों को सूचित किए जाने के बावजूद अभी तक निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई 
देखें वीडियो: 
- सदर प्रखंड के छोटका नुआंव गाँव में निर्माण में हो रही भारी अनियमितता
- सूचना के बावजूद प्रशासन के द्वारा नहीं की जा रही कार्रवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना के दौरान अनियमितता की खबरें तो अक्सर आती रहती हैं लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो अनियमितता के सारी हदों को पार करती दिखाई दे रही है.

दरअसल सदर प्रखंड के छोटका नुआंव पंचायत के वार्ड नंबर 9 में  चल रही सात निश्चय योजना के अंतर्गत नाली निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है. जहां ईट की क्वालिटी बेहद खराब दी जा रही है, वहीं निर्माण में गंगा बालू का प्रयोग किया जा रहा है.  आश्चर्य की बात तो यह है कि मामले में जिले के वरीय अधिकारियों को सूचित किए जाने के बावजूद अभी तक निर्माण एजेंसी के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका नतीजा यह हुआ के धड़ल्ले से गांव में नाली का निर्माण होता रहा. मामले में ग्रामीण गुड्डू राय ने बताया इस बात की शिकायत जिले के बड़े अधिकारियों से पूर्व में की गई है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. दूसरी तरफ कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया की निर्माण की शिकायत करने पर भी ठेकेदार द्वारा टालमटोल भरा रवैया अपनाया जा रहा है.

ग्रामीण गुड्डू राय का कहना है कि ठेकेदार वार्ड के सचिव विमल किशोर राय हैं. जिसके कारण प्रशासन उसके विरुद्ध कोई विशेष कार्रवाई करने में रुचि नहीं दिखा रही है. या यूं कहें प्रशासन की भी उनके साथ मिलीभगत है.

बहरहाल भारी अनियमितताओं के बावजूद प्रशासन द्वारा सुस्त रवैया अपनाया जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है जिसका जवाब शायद जिला प्रशासन ही दे पाए ..















No comments