Buxar Top News: नंबरों की गिनती से बहुत आगे हैं बक्सर टॉप न्यूज़, पिछले डेढ़ साल के 49 लाख ऑन रिकॉर्ड पाठकों के साथ देश विदेश में पढ़ा जाने वाला लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल !
बक्सर टॉप न्यूज़ का सदैव यह प्रयास रहता है हम खबरों की तह में जाकर उनकी सत्यता परखते हुए केवल सच आपके सामने लाएं.
- सिर्फ नई वेबसाइट के लगभग डेढ़ साल का है रिकॉर्ड.
- हर माह 4:45 लाख तक पाठकों की के प्यार का आभार.
बक्सर टॉप न्यूज़ की शुरुआत मैंने बहुत ही मामूली तौर पर की थी लंबे समय तक मैंने अपनी खबरों का प्रसार facebook पर किया था बाद में कुछ दोस्तों की प्रेरणा से मैंने वेबसाइट का निर्माण किया. वेबसाइट निर्माण के बाद तकरीबन 2 साल तक वेबसाइट buxartopnews.com चलने के बाद कुछ तकनीकी परेशानियों के कारण वर्ष 2017 में वेबसाइट का डोमेन चेंज कर buxar.hinditopnews.com कर दिया गया. बावजूद इसके पाठकों का स्नेह हमेशा बक्सर टॉप न्यूज़ को मिलता रहा जिसका नतीजा यह हुआ कि करीब डेढ़ साल पूर्व से अस्तित्व में आयी नई वेबसाइट के व्यूवर भी हर महीने तकरीबन 4:45 लाख के साथ कुल 50 लाख के करीब है.
बक्सर टॉप न्यूज़ का सदैव यह प्रयास रहता है हम खबरों की तह में जाकर उनकी सत्यता परखते हुए केवल सच आपके सामने लाएं.
आशा है कि यही विश्वास बक्सर टॉप न्यूज़ के पाठक हमेशा बक्सर टॉप न्यूज़ पर बनाए रखेंगे.
आपका
- चंद्रकांत "निराला"






Post a Comment