Header Ads

Buxar Top News: छेड़खानी का विरोध पड़ा महंगा, बाइक सवार अपराधियों ने महिला एनएम को लूटा, विरोध पर पीटा..

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. 

- मुरार थाना क्षेत्र का मामला प्राथमिकी दर्ज.
- ड्यूटी पर जा रही थी महिला एनएम, छेड़खानी के बाद लूट लिए आभूषण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जिले में पुलिस चाहे लाख सुरक्षा के दावे करें लेकिन सच्चाई तो बस यही है कि अपराधी अपने बड़े हुए हौसलों के साथ अपराध को अंजाम देने में  लगे हुए हैं  पुलिस का खौफ जैसे उन पर से खत्म हो गया है. 
सोमवार की सुबह अपराधियों ने एक एएनएम से पहले छेड़खानी की. उसके बाद एएनएम को लूट लिया. जब एएनएम ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से एएनएम को इलाज के लिए चौगाईं पीएचसी मेंभर्ती कराया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना की पुलिस मौके परपहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. घटना सोमवार की सुबह की बतायी जाती है. घटना पांडेयपुर मोड़ के समीप बतायी जाती है. पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि एएनएन प्रतिमा कुमारी चौगाईं प्रखंड के पांडेयपुर गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम के पद पर तैनात हैं. वह सोमवार की सुबह में टीकाकरण के लिए अपने घर से पांडेयपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर चौक से पैदल जा रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल सवार युवक आया और बाइक रोक कर अभद्र व्यवहार करने लगा. जब एएनएम प्रतिमा कुमारीने उसका विरोध किया तो अपराधी ने उसके साथमारपीट किया. साथ ही उनके घड़ी और कान में पहनेआभूषण को छीन लिया. जब एएनएम ने शोर मचाने लगी तो अपराधी भाग गया. वहीं एएनएम बुरी तरह सेजख्मी हो गयी. एएनएम को सड़क पर पड़े देख स्थानीयलोगों ने उन्हें इलाज के लिए चौगाईं पीएचसी में भर्तीकराया. साथ ही इसकी सूचना मुरार थाना की पुलिस कोदी. सूचना मिलते ही पुलिस इलाके को सील करअपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरु कर दी.वहीं एएनएम के बयान एक अज्ञात के खिलाफ मामलादर्ज कर लिया गया है. डुमरांव एसडीपीओ जीडी तिवारीने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधी कीगिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एएनएमप्रतिमा कुमारी के बयान पर एक अज्ञात अपराधी केखिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है. बहुत जल्द छानबीन में इसका खुलासा हो जाएगा.








No comments