Header Ads

Buxar Top News: अपनी लंबित मांगों को लेकर LIC के कर्मचारियों ने की एक दिवसीय हड़ताल, जमकर लगाए सरकार विरोधी नारे.

अगर सरकार ने उनकी उक्त मांगों पर गौर नहीं किया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे. 

- लंबित मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत की गई थी हड़ताल.
- इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित हुआ था कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को कार्यालय के द्वार पर एकत्रित होकर नारेबाजी की. जिला मुख्यालय पर इंशोरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने कार्यालय में एक घंटा काम छोड़ हड़ताल भी रखी. निगम की बक्सर शाखा के वर्ग-1 और वर्ग-3 के कर्मियों एवं अधिकारियों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. हड़ताल में भारतीय जीवन बीमा निगम के क्लास वन फेडरेशन यूनियन तथा आल इंडिया इंप्लाइज एसोसिएशन ने संयुक्त तौर पर भाग लिया.

यूनियन के पिंटू कुमार ने कहा कि उनकी मुख्य मांगों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू करने, वर्ग-3 और चार की तत्काल भर्ती करने, पेंशन योजना लागू करने, एक अगस्त 2017 से देय वेतन संशोधन पर तत्काल वार्ता शुरू करने और वर्ग एक में पदोन्नति व अन्य मुद्दों पर एकतरफा नीति वापस लेना है. अगर सरकार ने उनकी उक्त मांगों पर गौर नहीं किया तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार से अपनी मांगों के समर्थन में कई बार हड़ताल कर चुके हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर अभी गौर करने को तैयार नहीं है.
सहायक शाखा प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा, प्रशासनिक अधिकारी दिनेश्वर ओझा, प्रशासनिक पदाधिकारी मोहम्मद असलम, उच्चवर्गीय सहायक सगीर अंसारी, भुनेश्वर सिंह, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिंह, राकेश कुमार, सोनू कुमार लाल, मुकुल कुमार, नूरुल निशा, दीपक कुमार, साकेत कुमार, मृत्युंजय कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, गौरी शंकर तिवारी, मधुरेंद्र कुमार,विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, उमा शंकर प्रसाद, राजेश प्रिय, मनोज कुमार समेत एलआईसी के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.















No comments