Header Ads

Buxar Top News: खतरे में थी हजारों लोगों की जान, रेल प्रशासन था अनजान, टूटी पटरी से गुजर गई हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस ..

बावजूद हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस उसी ट्रैक से धड़धड़ाती हुई गुजर गई. बाद में लाइन मैन ने जब टूटी हुई पटरी को देखा तो उसके होश उड़ गए. 

- अप रेलवे ट्रैक पर चौसा के पास चटक गई थी पटरी.
- निर्बाध आवागमन जारी रखने के लिए लूप लाइन का लिया गया सहारा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर मुगलसराय रेल खंड पर चौसा धनसोई मार्ग के  गेट संख्या 76 सी के पास पोल संख्या 671/9 के समीप ट्रैक की पटरी चटक गई. माना जा रहा है कि ट्रेन के जर्क के कारण ऐसा हुआ है.

पटरी चटकने के बावजूद हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस उसी ट्रैक से धड़धड़ाती हुई गुजर गई. बाद में लाइन मैन ने जब टूटी हुई पटरी को देखा तो उसके होश उड़ गए. आनन-फानन में उसने स्टेशन प्रबंधक को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद उनके निर्देश पर मौके पर पहुंचे रेल कर्मियों ने पटरी को दुरुस्त किया. पटरी टूटी होने की वजह से अप लाइन पर आवागमन अवरुद्ध नहीं हो सके इसके लिए लूप लाइन से गाड़ियों को पास कराया जाता रहा. बाद में करीब 2 घंटे की मेहनत के बाद रेल कर्मियों ने पटरी को दुरुस्त कर आवागमन के लायक बनाया गया जिसके बाद पुनः ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया.
स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि टूटी हुई पटरी को दुरुस्त कर आवागमन को सुचारु कर दिया गया है.















No comments