Buxar Top News: नहर के किनारे फेंकी मिली नवजात बच्ची, ग्रामीण नागरिकों, थानाध्यक्ष तथा बाल कल्याण समिति के प्रयास से मिला नवजीवन !
निसंतान दंपत्ति को मिली यह बच्ची उनके लिए भगवान का भेजा हुआ वरदान प्रतीत हो रही थी. वह उसे अपने पास ही रखना चाहते थे.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जयपुर नहर के किनारे फेंकी मिली थी बच्ची.
- बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक में मोनालिसा प्रशिक्षण केंद्र को दी बच्ची की जिम्मेदारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के जयपुर शहर के समीप एक नवजात बच्चे बरामद की गई है. मामले में बाल कल्याण समिति बक्सर के वरीय सदस्य विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर नहर के समीप गुरुवार दिन में एक नवजात बच्चे पड़ी हुई थी जिसे गांव के ही पुकार रजक एवं उनकी पत्नी मीना देवी ने प्राप्त किया.
निसंतान दंपत्ति को मिली यह बच्ची उनके लिए भगवान का भेजा हुआ वरदान प्रतीत हो रही थी. वह उसे अपने पास ही रखना चाहते थे, तभी गांव के किसी व्यक्ति ने कहा कि यह उचित नहीं होगा जिसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम बच्ची को इटाढ़ी थाना पहुंचाया जहां थानाध्यक्ष विवेक राज ने चाइल्डलाइन को मामले की सूचना देनी चाही लेकिन चाइल्डलाइन के द्वारा फोन नहीं उठाए जाने की स्थिति में वह स्वयं रजक दंपत्ति एवं बच्ची के साथ बक्सर बाल कल्याण समिति पहुंच गए जहां उन्होंने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडेय, महिला सदस्य प्रतिमा सिंह एवं वरीय सदस्य विनोद कुमार सिंह के समक्ष उसे बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया.
इस बात की जानकारी जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शशिकांत पासवान को दी गई जिन्होंने आउटरीच वर्कर अनुसूया देवी तथा सामुदायिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा को यह आदेश दिया कि वह बच्ची को पटना स्थित नव जीवन प्रयास भारती ट्रस्ट के सुपुर्द कर दे. तब तक उन्होंने बक्सर स्थित मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र को बच्चे की देखरेख करने का जिम्मा दिया. बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने रजत दंपत्ति का धन्यवाद दिया जिनके प्रयास से एक बच्ची को नव जीवन मिला.
Post a Comment