Buxar Top News: एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी के बाद लगा दी आग, उबल पड़ा लोगों का गुस्सा, सड़क पर उतर किया आक्रोश प्रदर्शन !
उन्होंने सड़क जाम करने के साथ-साथ टायर फूँक कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करने लगे.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र का मामला, अज्ञात चोरों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी.
- सड़क जाम से घंटों बनी रही अफरा-तफरी की स्थिति.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है.
ताजा मामले में इटाढ़ी गुमटी पर तीन दुकानों में बुधवार की रात चोरी हो गई. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने दुकान में आग लगा दी. घटना बुधवार के रात की बताई जा रही है। अगले दिन यानी कि गुरुवार की सुबह दुकानदार जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान पूरी तरह से जल गई है. हालांकि, दुकान में रखे सामान गायब थे. इस नजारे को देखकर दुकानदार भड़क उठे और बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग पर अड़ गये. उन्होंने सड़क जाम करने के साथ-साथ टायर फूँक कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना और नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले कों शांत कराने के प्रयास में जुट गई लेकिन दुकानदार शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. इसी बीच जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा का काफिला उधर से गुजरा जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हल्का बल प्रयोग कर जाम खत्म करा आवागमन सुचारू करा दिया. हालांकि इस दौरान तकरीबन एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. बताया जाता है कि लालगंज के रहने वाले रितेश यादव, सोधिला के रहने वाले जितेन्द्र कुशवाहा और सुदामा पहलवान समेत एक दर्जन दुकानदार इटाढ़ी गुमटी पर परिवार को पालने के लिए मिठाई समेत कई प्रकार की दुकानें चलाते हैं. बुधवार की देर शाम सभी दुकानदार दुकान बंद करके घर चले गये. जब सुबह दुकानदार अपना दुकान खोलने आये तो देखा कि शरारती तत्वों ने दुकान में आग लगा दी गयी है. साथ ही दुकान का सारा सामान चोरी कर लिया गया है. दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों आक्रोशित हो उठे और बक्सर-इटाढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम कर रहे हैं दुकानदारों का आरोप था कि पुलिस की सुस्ती इस घटना का मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि तीन लोगों के दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान का सामान चोरी कर लिया. उसके बाद दुकान में आग लगा दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समाचार संकलन: विशाल पांडेय
Post a Comment