Header Ads

Buxar Top News: साथी पर हुए हमले के विरोध में सभी बीडीयो हड़ताल पर, सात निश्चय समेत विभिन्न योजनाओं का कामकाज होगा प्रभावित !

मामला सीवान जिले से जुड़ा है जहां सोमवार को प्रखंड प्रमुख और समर्थकों द्वारा एक बीडीओ के साथ मारपीट और दुर्व्यव्हार किया गया.

- प्रखंड कार्यालय में कार्यों को लेकर मायूस बैठे रहे लोग.
- मार्च क्लोजिंग के दौरान कामकाज प्रभावित होने की आशंका.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिवान में बड़हिया के बीडीओ पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गोलबंद होने लगे हैं. बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ द्वारा 15 मार्च से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है. संघ के निर्णय के आलोक में सभी बीडीओ 15 मार्च से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.

बताते चलें कि मामला सीवान जिले से जुड़ा है जहां सोमवार को प्रखंड प्रमुख और समर्थकों द्वारा एक बीडीओ के साथ मारपीट और दुर्व्यव्हार किया गया. सीवान के बड़हरिया बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें उन्हें काफी चोट आयी थी. मारपीट की घटना का आरोप प्रखंड प्रमुख शबुतरा खातून और उनके समर्थकों पर लगा था. इस मामले में पुलिस द्वारा केस भी दर्ज किया गया है. इस घटना से भड़के प्रदेश भर के बीडीओ ने हड़ताल पर जाने का बड़ा फैसला लिया है और गुरूवार से हड़ताल पर चले गये.


प्रखंड विकास पदाधिकारियों के हड़ताल पर जाने से प्रखंड स्तर पर होने वाला काम प्रभावित होगा ही साथ ही जन कल्याण की योजनाओं के निष्पादन में भी देरी हो सकती है.

 मामले में प्रखंड के प्रधान सहायक  महेंद्र प्रसाद से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया  की मार्च  वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना है ऐसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी के हड़ताल पर चले जाने से  वित्तीय कार्यों में मुश्किल सामने आएगी. जमा-निकासी  पूरी तरह से बंद हो जाएगा. यही नहीं योजनाओं की बची हुई राशि को सरकार को वापस करते हुए वित्तीय वर्ष क्लोजिंग में भी दिक्कत है सामने आएंगी. उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित कार्यों के कार्यान्वयन में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के हड़ताल पर जाने से दिक्कतें सामने आएंगी. ऐसे लाभुकों जिनको शौचालय योजना में भुगतान देना है अथवा  प्रधानमंत्री आवास की राशि  प्रदान करनी है, ऐसे भुगतान प्रखंड विकास पदाधिकारी के नहीं रहने से नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि कर्मियों के हड़ताल पर जाने की स्थिति में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों के द्वारा काम करा लिया जाता है लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के हड़ताल पर चले जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

 हड़ताल के कारण प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी से संबंधित विभिन्न कार्यों से आए आम लोग कार्यालय के सामने मायूस बैठे नजर आए. अब देखना यह होगा कि बिहार सरकार बीड़ीयो के हड़ताल पर जाने के मामले में क्या पहल करती है और हड़ताल खत्म करा पाने में क्या सफलता पाती है.















No comments