Header Ads

Buxar Top News: गरीब मजदूर एवं किसानों पर हुए अत्याचार का बदला एक एक मत से चुकाएंगे - जगदानंद सिंह ।

क्षेत्र को लोगों को गुमराह किया जा रहा है. विरोधी तरह-तरह की भड़काऊ बातों से परेशान कर रहे हैं लेकिन सत्य परेशान हो सकता है, पराजित कभी नहीं.

- चैता गायन का हुआ आयोजन मौजूद रहे कई कलाकार, राजद के वरिष्ठ नेताओं ने किया उद्घाटन.
- कहा, मैदान-ए-जंग में उतरेंगे तेजस्वी यादव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रत्येक वर्ष की भांति बड़का सिंहनपुरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में भव्य चैता गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन पूर्व सांसद जगदानंद सिंह व ब्रम्हपुर विधायक शंभू नाथ सिंह यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. 

इस दौरान मंच संचालन राजद के वरिष्ठ नेता परशुराम ततवा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद जगदानंद सिंह ने कहा कि विरोधियों ने मनगढ़ंत साजिश के तहत लालू जी को फंसा कर जेल में भिजवा दिया. कारण यह था कि लालू जी गरीबों के मसीहा है. उन्होंने कहा कि हम लोग झुकने वाले नहीं गरीबों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए युद्ध की तैयारी चल रही है और अगले चुनाव में तेजस्वी यादव को मैदान-ए-जंग में खड़ा किया जाएगा. उन्होंने वहां मौजूद आम जनमानस से कहा कि आप गरीब किसान मजदूर एकता बनाकर रहे तथा विरोधियों के बहकावे में ना पड़े. आप लोगों पर हुए अत्याचार का बदला एक एक मत से होगा. अगली बार राजद की सरकार बनना तय है.


 वही विधायक शंभू नाथ सिंह ने कहा  के क्षेत्र को लोगों को गुमराह किया जा रहा है. विरोधी तरह-तरह की भड़काऊ बातों से परेशान कर रहे हैं लेकिन सत्य परेशान हो सकता है, पराजित कभी नहीं. मौके पर गायक दीपक दुलरवा, विकास तिवारी, बिंदू यादव, अनुराग देहाती, गायिका किरण सिंह, धर्मवीर अकेला सहित अनेक गायकों ने चेता के मधुर गीत संगीत की धुन पर पूरी रात श्रोताओं का मनोरंजन किया.  सभी गायक श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ साथ के ईनाम के भी हकदार बने. कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, अनवारुल हक, महेंद्र राम, मोहम्मद साहब अंसारी, परशुराम पासवान, फूलचंद यादव, अमीरी लाल यादव, हरेंद्र यादव, डॉ0 टुन्ना, सीताराम यादव, धनराज चौधरी, सहित अन्य सैकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदरलाल की रिपोर्ट















No comments