Buxar Top News: रामरेखा घाट से पकड़ा गया "बच्चा चोर" मची रही अफरा-तफरी, किया गया पुलिस के हवाले ..
परिजनों ने जब बच्चे की तलाश शुरू की तो इसी बीच बड़ी मठिया के कमरा नंबर 2 से बच्चे की रोने की आवाज आई.
- नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट क्षेत्र के बड़ी मठिया में आयोजित था विवाह समारोह.
- मौका देखकर बच्ची को लेकर भाग निकला बच्चा चोर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब शादी समारोह में शामिल हुए शामिल होने आए लोगों के बीच से एक 5 साल की बच्ची लापता हो गई. परिजनों ने जब बच्चे की तलाश शुरू की तो इसी बीच बड़ी मठिया के कमरा नंबर 2 से बच्चे की रोने की आवाज आई. घबराए परिजन जब कमरे में घुसे तो उन्होंने वहां बच्ची के साथ एक युवक को पाया. किसी अनहोनी की आशंका से घबराए परिजनों ने जब बच्ची को देखा तो उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि युवक ने जरूर कोई शरारत की है. इसी बीच परिजनों की नजर बच्ची के गले पर पड़ी तो देखा कि बच्ची से बच्ची के गले से सोने का लॉकेट गायब है.
मौके पर पहुँचे नगर थानाध्यक्ष |
परिजनों ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से बच्ची के गले से कटा हुआ लॉकेट बरामद हो गया, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने फौरन युवक को पकड़ लिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने ले आई. गौरतलब है कि स्थानीय रामरेखा घाट पर पिछले कई दिनों से अपराधिक चरित्र के युवकों जमावड़ा लगता रहा है हालांकि, मौके पर पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि युवक बक्सर शहर का ही रहने वाला है. जो इस तरह के धंधे में लिप्त है. जानकारी के मुताबिक उसका नाम विकास है जो जमुना चौक का रहने वाला बताया जाता है. फिलहाल पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है.
Post a Comment