Buxar Top News: बक्सर पेट्रोल पंप पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के तरफ से ग्राहकों को बांटे गए आकर्षक उपहार ..
इनाम पाकर ग्राहक काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थें. उन्होंने भारत पेट्रोलियम को धन्यवाद दिया.
- 200 रुपए से अधिक का तेल भराने पर मिल रहा है लकी कूपन
- मोटरसाइकिल, कार, मोबाइल समेत अन्य आकर्षक इनाम हो सकते हैं आपके.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर के मॉडल थाना के समीप स्थित भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के महाराजा पेट्रोल पंप नामक पंप पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई उपहार प्रदान किए गए. ये उपहार उपहार योजना भारत पेट्रोलियम की तरफ से चलाई जा रही नव वर्ष धमाका 2018 उपहार योजना के तहत दिए गए, जिसमें 200 रुपये से ज्यादा के तेल भरवाने पर कूपन दिया जा रहा था. जिसके लकी ड्रॉ के विजेता बने लोगों को एरिया सेल्स अॉफिसर अमित राज के हाथों उपहार प्रदान किए गए. इनाम पाकर ग्राहक काफी प्रफुल्लित नजर आ रहे थें. उन्होंने भारत पेट्रोलियम को धन्यवाद दिया.
एरिया सेल्स मैनेजर अमित राज ने बताया कि भारत पेट्रोलियम द्वारा नववर्ष धमाका 2018 उपहार योजना चलाया जा रही है, जिसमेंं दोपहिया एवं तीन पहिया 200 रुपये कार में 1000 रुपए से अधिक तथा बस एवं ट्रक में 2000 रुपए से अधिक का तेल भराने वाले ग्राहकों को कूपन दिया गया था. जिसके तहत लकी विजेताओं काे 51 मोटरसाइकिल एवं कार, मोबाइल, घरेलू उपयोग के उपकरण समेत अनेक उपहार मिलने वाले हैं. आज के कार्यक्रम के दौरान भी कई विजेताओं जिन्होंने आरा, रोहतास, बक्सर के भारत पेट्रोलियम के कई पेट्रोल पंपों पर तेल लिया था उन्हें लकी ड्रॉ के तहत इनाम दिया गया. उन्होंने बताया कि अब इस योजना के अतिरिक्त एक नई योजना और चलाई जाएगी. जिसमें प्रतिदिन 200 से अधिक का तेल भराने वाले दो लकी ग्राहकों का चयन कर उन्हें 1 लीटर पेट्रोल का उपहार दिया जाएगा. साथ ही साथ पूर्व में चल रही योजना भी चलती रहेगी. उन्होंने ग्राहकों से कहा कि वह 200 रुपए से अधिक का तेल बाइक में लें तथा उसकी पर्ची अवश्य ले ले जिसके आधार पर उन्हें लकीर में शामिल किया जाएगा कार में 1000 एवं 2000 रुपए का तेल लेने पर इस योजना में शामिल किया जाएगा.
पुरस्कार वितरण के मौके पर बक्सर पेट्रोल पंप के डीलर अशोक कुमार, स्मार्ट फ्लीट दामोदर शर्मा, दलसागर स्थित पेट्रोल पंप के डीलर धर्मेंद्र कुमार, सिमरी स्थित पेट्रोल पंप के डीलर सुनील राय, कुदरा स्थित पेट्रोल पंप के डीलर अशोक सिंह, पुराना भोजपुर स्थित पेट्रोल पंप डीलर सुभाष कुमार, सोनवर्षा स्थित पेट्रोल पंप के डीलर रमेश कुमार तथा बक्सर पेट्रोल पंप के मैनेजर पवन कुमार समेत अनेक ग्राहक एवं आम जन मौजूद रहे.
Post a Comment