Header Ads

Buxar Top News: एक बार फिर बनारपुर तीखा मोड़ बना सड़क दुर्घटना का कारण, तेज रफ्तार इनोवा ने मारी बाइक सवार दंपति को जबरदस्त टक्कर, हालत गंभीर ..

भगवती राय एवं उनकी पत्नी जगवंती देवी बाइक पर सवार होकर बनारपुर से पश्चिम की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार इनोवा ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. 

- डुमराँव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर.
- बनारपुर मोड़ पर नहीं है कोई गति अवरोधक या अन्य इंडिकेशन बोर्ड अक्सर होती है दुर्घटनाएं.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर मोड़ के पास एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार सवार दंपत्ति को गंभीर चोटें आई. आनन-फानन में दोनों को चौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बक्सर रेफर कर दिया गया. 

 मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया ब्रहमपुर के रहने वाले भगवती राय एवं उनकी पत्नी जगवंती देवी बाइक पर सवार होकर बनारपुर से पश्चिम की ओर जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार (जी जे 12 जे 3925) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों पति पत्नी घायल हो गए जिसमें पत्नी जगवंती देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. वही हादसे के बाद कार सवार सभी लोग कार छोड़कर फरार हो गए.


स्थानीय ग्रामीण राजू खरवार बताते हैं कि बनारपुर के पास जो मोड है उसकी संरचना ऐसी है कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को सामने से आ रहे वाहन का अंदाजा नहीं लगता. इस कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं हुआ करती हैं. उन्होंने बताया कि बहुत सारे मामलों को लोग स्वयं ही सुलझा लेते हैं बावला गंभीर होने पर ही इसकी जानकारी पुलिस अथवा मीडिया को मिल पाती है. उन्होंने बताया कि लगभग हर दिन वह कोई ना कोई दुर्घटना होती ही रहती है, लेकिन सड़क निर्माण विभाग द्वारा मोड़ पर कोई सिंबल अथवा ब्रेकर नहीं बनाया गया है जिससे कि लोक सतर्कता बरत कर चल सकें. लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी विभाग द्वारा कोई पहल अब तक नहीं की गई है.















No comments