Buxar Top News: जिले में बिजली के वितरण क्षमता में होगी पांच गुनी वृद्धि, लोड शेडिंग से मिलेगी राहत !
संचरण लाइनों का भी विकास किया जाएगा ताकि डिहरी ग्रिड के अलावे अन्य ग्रिड जैसे आरा से भी विद्युत आपूर्ति की जा सके.
- डुमराँव में बन रहा 220 केवीए का नया पावर ग्रिड.
- विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में होगा सुधार नहीं करनी होगी लोड शेडिंग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ज़िले में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने हेतु वितरण प्रणाली में 5 गुना बढ़ोतरी की जायेगी.
साउथ बिहार पावर कम्पनी लि के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक साल पूर्व तक ज़िले के विद्युत आपूर्ति की क्षमता 40 एम वी की थी जिसे बढ़ाकर 120 एम वी की जा रही हैं. अभी फिलहाल 70 एम वी की क्षमता है. एक 50 एम वी का नया ट्रांसफार्मर ग्रिड में लगाया जा रहा है ताकि ज़िले को आवश्यकता से अधिक आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. इससे विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. किसी इमरजेंसी में भी लोड शेडिंग नही करनी होगी.
अधिकारी ने बताया कि नवरात्र की रात में 50 एम वी का ट्रांसफॉर्मर ट्रिप होने से महज 40 एम वी के ट्रांसफार्मर से शहर को रोएस्टेरिंग कर विद्युत आपूर्ति की गई हैं.
डुमराँव में 220 के वी ए का नया ग्रिड अगले वर्ष तैयार हो जाएगा ताकि ज़िले में विद्युत आपूर्ति में और सुधार लाया जा सके.
संचरण लाइनों का भी विकास किया जाएगा ताकि डिहरी ग्रिड के अलावे अन्य ग्रिड जैसे आरा से भी विद्युत आपूर्ति की जा सके.
बातचीत के क्रम में एक रोचक तथ्य यह सामने आया कि बिजुलिया बाबा के नाम से विख्यात पूर्व सांसद जगदानंद सिंह के मोहनिया में एक नहीं छह छह ग्रिड है जबकि उनके संसदीय क्षेत्र रह चुके बक्सर में कुल मिलाकर एक ही पावर ग्रिड इटाढ़ी में कार्यरत है. जहां डिहरी ग्रिड से आने वाले पावर को संचरित कर उस की आपूर्ति नगर में की जाती है. बताया यह भी जाता है कि बिहार का कोई भी जिला ऐसा नहीं है जहां केवल एक ही ग्रिड से पावर की सप्लाई की जाती हो. सूबे के हर जिले में लगभग दो ग्रिडों से पावर की सप्लाई होती है. ऐसा इसलिए कि कभी एक ग्रिड में तकनीकी खराबी आए तो दूसरे ग्रिड से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाती रहे. लेकिन बक्सर में ऐसा नहीं है हां यहां के निवासी संभवतः अगले साल तक दो ग्रिडों से पावर सप्लाई पा सकेंगे जबकि डुमराँव का ग्रिड शुरू हो जाएगा.
Post a Comment