Header Ads

Buxar Top News: नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के तहत बक्सर में चल रहा स्वच्छता पखवारा, नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन..

पूरे देश में गंगा में प्रतिदिन 2000 से ढाई हजार एमएलडी कचरा डाला जाता है वही बक्सर में यह मात्रा 12 एमएलडी है जो कि 2035 तक 16 एमएलडी तक जाने की संभावना है 

- लोगों को गंगा के स्वच्छता के प्रति जागरुक करने को लेकर किया गया है आयोजन.
- रविवार को गंगा सफाई पौधारोपण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजना नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा किताब 16 से 30 मार्च तक गंगा स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बक्सर में रविवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा. इसके पूर्व सुबह 9:00 बजे से स्थानीय लोगों की मदद से स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा की सफाई की जाएगी.

यह जानकारी नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के सलाहकार संदीप बेहरा तथा स्टेट प्रोजेक्ट कमेटी के सदस्य निशु रवि ने दी.

उन्होंने बताया कि गंगा स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें लोगों से कहा जाएगा कि वह गंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें.  
उन्होंने बताया कि पूरे देश में गंगा में प्रतिदिन 2000 से ढाई हजार एमएलडी कचरा डाला जाता है वही बक्सर में यह मात्रा 12 एमएलडी है जो कि 2035 तक 16 एमएलडी तक जाने की संभावना है इस कचरे के निस्तारण तथा पुनर्चक्रण को लेकर सरकार द्वारा नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा परियोजना बनाई गई है. योजना के तहत पूरे देश में  गंगा के  किनारे बसे शहरों  में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाने हैं, जहां नालियों के द्वारा गंगा में सीधे जाने वाले गंदे पानी को रोककर एक जगह एकत्रित किया जाएगा जहां से उसे स्वच्छ करने के बाद पुनः गंगा में प्रवाहित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में गंदे जल के शोधन के लिए लगाए जा रहे संयंत्र की क्षमता सिर्फ पंद्रह सौ एमएलडी होगी लेकिन इसे बढ़ाकर 2035 तक पैंतीस सौ एमएलडी करने की योजना है. फरवरी 2019 इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि गंगा की स्वच्छता के लिए पूर्व में किए गए कार्यों की विफलता से सबक लेते हुए परियोजना में कार्यरत एजेंसी को ही 15 साल तक संयंत्र की रखरखाव तथा गंगा स्वच्छता से  संबंधित कार्य की देखरेख करने का जिम्मा दिया जाएगा. बक्सर में इस परियोजना का 40% कार्य पूरा हो चुका है.

स्वच्छता पखवारा के दौरान छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकालने के अलावा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और एक मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.  इसी के अंतर्गत बक्सर लगातार कई दिनों से नुक्कड़ नाटक तथा अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत शनिवार को गंगा के स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर मध्य विद्यालय बक्सर में किया गया जिसमें विद्यालय के आशुतोष पांडे प्रथम मुस्कान खातून द्वितीय मुस्कान प्रवीण तृतीय स्थान पर रहे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सोना कुमारी जीत के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया नमामि गंगे के प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश कुमार नमामि गंगे योजना पर प्रकाश डालते हुए लोगों से गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए जाने की अपील की. 

वहीं रविवार को नगर के रामरेखा घाट के किनारे सफाई अभियान पौधारोपण तथा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, स्वच्छता अभियान में गंगा की स्वच्छता से जुड़े संगठनों तथा आम जनमानस का भी योगदान लिया जाएगा.















No comments