Header Ads

Buxar Top News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुलकर किया भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे का समर्थन, कहा हिंदू युवा सम्राट है अर्जित

 ये जांच का विषय है कि बम, और गोली चलाने वाले उपद्रवी कौन थे और पुलिस उन उपद्रवियों को पकड़ने में क्या कर रही है.  

- राबड़ी देवी की धमकी के बाद भी पटना पहुंचे थे गिरिराज सिंह.
- कहां नाकामियों को छुपाने कि जिला प्रशासन की है घिनौनी साजिश.


बक्सर उसको खाते हैं टॉप न्यूज़, पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना में संवादाताओं को संबोधित करते हुए भागलपुर की घटना को लेकर खुलकर भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे का समर्थन किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भागलपुर की घटना जिला प्रशासन की कमी के कारण हुआ और जिला प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के  लिए घिनौनी साजिश करते हुए भारतीय नववर्ष समिति में अर्जित चौबे पर ठीकरा फोड़ रही है. श्री सिंह ने कहा कि अगर शोभायात्रा निकलने की अनुमति नही थी तो प्रशासन ने समस्त शोभा यात्रा  के दौरान  सकॉट सुरक्षा क्यों उपलब्ध कराई, शोभायात्रा को शुरू होने से पहल क्यों नही रोक दिया गया.  ये जांच का विषय है कि बम, और गोली चलाने वाले उपद्रवी कौन थे और पुलिस उन उपद्रवियों को पकड़ने में क्या कर रही है.  इस घटना को लेकर  उन्होंने कहा कि हिंदुओं के भावनाओं पर ठेस पहुंचाने को बर्दाश्त नही किया जाएगा.
एक प्रश्न के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि बिहार मेरा घर है और किसी मे हिम्मत नही की मुझे मेरी मिट्टी ,मेरे घर आने से रोक सके.
साथी जब पत्रकारों द्वारा यह पूछा गया कि अर्जित शाश्वत चौबे पर FIR है, तो इस विषय पर उन्होंने कहा कि मैंने पूरे मामले की जानकारी ले ली है और मुझे गर्व है और जीत पर जिसने भारत माता की जय कहने में कोई कोताही नहीं बरती.
उल्लेखनीय है कि प्रतिपक्ष नेता की व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि राजद के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह  एवं  केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को बिहार में घुसने नहीं दिया जाएगा.















No comments