Buxar Top News: स्वच्छता अभियान को लेकर तत्पर है जिला प्रशासन, मॉर्निंग फॉलोअप में राजपुर पहुँचे डी डी सी अरविन्द कुमार, किया कई गांवों का दौरा ।
पंचायतों में चल रहे गली-नाली योजना एवं अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया .
- लोगों के शौचालय बनाए जाने पर जताई खुशी कहां लेनी चाहिए प्रेरणा.
- प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार समेत अन्य ग्रामीण भी रहे अभियान में सहयोगी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वच्छ भारत मिशन और लोहिया स्वच्छता अभियान के आलोक में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के आलोक में राजपुर पहुंचे डीडीसी अरविंद कुमार ने बारुपुर पंचायत के बभनी और हेठुआ पंचायत के नोनौरा और सिसराढ़ गांव का दौरा किया. इससे पहले मॉर्निंग फॉलोअप अभियान के तहत बभनी गांव पहुंचकर हर घर दस्तक कार्यक्रम के आलोक में इन्होंने गांव के लक्ष्मीना कुंवर , मुल्ली कुंवर , आशा देवी ,विंध्याचल देवी से मुलाकात कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा किया .इसी गांव में एक ही परिवार के चार भाइयों सुनील साह, बसंत साह , दिलीप साह एवं माता प्रभावती कुंवर के द्वारा बनाए गए शौचालय पर खुशी जाहिर करते हुए अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेने की बात कही. इसके बाद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हेठुआ पंचायत के सिसराढ़ गांव में जल नल योजना के तहत लोगों को पानी देने के लिए तैयार जलमीनार को देखने के लिए भी गए. इसके बाद पंचायतों में चल रहे गली-नाली योजना एवं अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया .इस दौरान बीडीओ अजय कुमार सिंह , बीपीआरओ श्याम बिहारी प्रसाद सहित प्रखंड के अन्य कर्मी भी मौजूद थे.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट
Post a Comment