Buxar Top News: अब सुब्रमण्यम स्वामी ने भी किया अर्जित शाश्वत का समर्थन, कहा- जय श्री राम और वंदेमातरम बोलना गर्व की बात ..
नाथनगर से शोभायात्रा के निकलने के बाद लगभग एक- सवा घंटे बाद विवाद शुरू हुआ. आखिर विवाद का मुख्य कारण क्या था? ये अभी तक प्रशासन स्पष्ट नही कर सकी है.
- राज्य सरकार से पूछे कई सवाल, कहा- दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई.
- कहा, अगर नहीं मिली थी अनुमति तो प्रशासन ने क्यों दी पूरी यात्रा को सुरक्षा.
बजट टॉप न्यूज़, बक्सर/ दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्य सभा सांसद सुब्रमनियम स्वामी ने समर्थन करते हुए भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे की बातों को राज्य सरकार के समक्ष रखा. इस बात की जानकारी देते हुए बक्सर भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता, राज्य सभा सांसद , वरिष्ठ अधिवक्ता सुब्रमनियम स्वामी ने भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे का समर्थन करते हुए राज्य सरकार से प्रश्न पूछा है कि
1. जब भारतीय नव वर्ष समिति को भागलपुर प्रशासन द्वारा शोभायात्रा निकलने की सहमति नही थी तो क्यों प्रशासन पूरे शोभायात्रा के दौरान स्कोर्ट(सुरक्षा) कर रही थी? प्रशासन को शोभायात्रा शुरू करते समय ही रोक लगा देनी चाहिए थी।
2. नाथनगर से शोभायात्रा के निकलने के बाद लगभग एक- सवा घंटे बाद विवाद शुरू हुआ. आखिर विवाद का मुख्य कारण क्या था? ये अभी तक प्रशासन स्पष्ट नही कर सकी है जो दर्शाता है कि पुलिस अपनी नाकामी छुपाने को लेकर भारतीय नववर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर ,आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है.
3.मार्च 17 को जिन लोगों ने दंगा में पुलिस और जनता पर बम , गोली चलाई उनका भागलपुर पुलिस द्वारा न तो अभी तक गिरफ्तारी हुई न ही पहचान. आखिर वो लोग कौन थे ?
श्री स्वामी ने राज्य सरकार को भागलपुर मामले में निष्पक्ष जांच करने की सलाह दी है साथ ही भागलपुर पुलिस की निष्क्रियता पर भी प्रश्न उठाते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है. श्री सुब्रमनियम स्वामी ने कहा कि भारत माता की जय , जय श्री राम और वंदे मातरम बोलना गर्व की बात है.
Post a Comment