Buxar Top News: बक्सर के लाल ने किया कमाल ! लैंप मैन का बेटा न्यायाधीश बन दिखाएगा न्याय की रोशनी ..
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से विधि स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए तैयारी की है.
- देर शाम पटना उच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई सफल अभ्यर्थियों की सूची में नाम है शामिल.
- खबर मिलते ही गांव में खुशी का माहौल, एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं लोग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है कि, प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, तथा प्रतिभावान व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में खुद को साबित कर ही देता है.
इसी बात को एक बार फिर चरितार्थ किया है जिले के सिंघनपुरा के निवासी शशिकांत ओझा ने.
रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मी के पुत्र शशिकांत ओझा के पिता स्व मिथिलेश ओझा बक्सर रेलवे स्टेशन पर लैम्प मैन की नौकरी करते थे, सेवा काल मे ही निधन होने से उनके बड़े बेटे को रेलवे ने अनुकम्पा पर नौकरी दी है जो बक्सर में पदस्थापित है. साथी उनके एक अन्य बेटे कोल इंडिया में पदस्थापित है.
अविवाहित शशिकांत ओझा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से विधि स्नातक डिग्री हासिल करने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते हुए तैयारी की है. बुधवार की देर शाम पटना हाई कोर्ट नवचयनित जजों की सूची जारी की जिसमें शशिकांत ओझा का नाम भी प्रकाशित था. जैसे ही इस बात की खबर सिंघनपुरा गांव के लोगों को लगी गांव में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया. लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए. एक मध्यम वर्गीय परिवार से निकलकर जज की कुर्सी पर बैठना वाकई बड़ी बात है और इसके लिए सिर्फ और सिर्फ शशिकांत ओझा कि मेहनत और लगन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. उनका यह चयन उन युवाओं के लिए भी सबक है जो आभावों का वास्ता देकर संघर्ष से भागते नजर आते हैं. शशिकांत ओझा की सफलता ने उनके गांव व परिवार के साथ-साथ जिले का नाम भी रोशन किया है.
Post a Comment