Header Ads

Buxar Top News: शिक्षिकाओं पर फब्तियां कसने वाले मनचलों का विरोध स्कूल संचालक को पड़ा महंगा मनचलों ने किया लहूलुहान..



शिक्षिकाओं के साथ अक्सर स्थानीय मनचले छेड़खानी करते रहते हैं.  शुक्रवार को भी गफ्फार मियां के 22 वर्षीय पुत्र एवं शमशाद मियां का 22 वर्षीय पुत्र  शिक्षिकाओं पर फब्तियाँ कस रहे थे. 

- नगर थाना क्षेत्र के नयी बाजार का मामला.
- दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों को फटकार लगाना एक स्कूल संचालक के लिए उस वक्त महंगा पड़ गया जब मनचलों ने उसे लोहे की रॉड से मारकर घायल कर दिया.  घायल अवस्था में स्कूल संचालक किसी तरह गिरते-पड़ते भागा एवं अपने परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तत्काल उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद नगर थाने में मामले को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.

 मामले में स्कूल संचालक बलिराम राय पिता श्री कृष्ण बिहारी राय ने बताया कि वह नई बाजार में एक निजी स्कूल का संचालन करता है. स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं के साथ अक्सर स्थानीय मनचले छेड़खानी करते रहते हैं.  शुक्रवार को भी गफ्फार मियां के 22 वर्षीय पुत्र एवं शमशाद मियां का 22 वर्षीय पुत्र  शिक्षिकाओं पर फब्तियाँ कस रहे थे. जब उन्होंने ऐसा करते दोनों मनचलों को फटकार लगाई थी. उसी बात से खार खाए दोनों युवकों ने शाम को उन पर उस वक्त हमला कर दिया जब वह अपने विद्यालय से निकलकर पास के ही पान दुकान पर खड़े होकर पान खा रहे थे. आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ लोहे की रॉड से हमले किए जिसमें उनका सर फट गया. किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और परिजनों को इसकी सूचना दी.















No comments