Header Ads

Buxar Top News: अगलगी में एक लाख की संपत्ति जलकर राख में हुई तब्दील !



सुलगती आग ने धीरे -धीरे विकराल रूप धारण कर पड़ोसी कृपा शंकर कानू के भी झोपड़ी को अपने लपटे में ले लिया

- सिमरी थाना क्षेत्र का मामला. 
- अगलगी में राख हुए कपड़े बर्तन समिति एक लाख के सामान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के बलिहार पंचायत नगपुरा गांव में दो बजे रात्रि में हुई अचानक अगलगी की घटना में कानू परिवार के दो झोपड़ीनुमा मकान जलकर राख में तब्दील हो  गयी.


घटना के सम्बंध में बताया जाता है की नगपुरा गांव निवासी विजय कानू पिता स्वर्गीय रामजी कानू के घर वृहस्पतिवार की रात्रि लगभग दो बजे लगी. सुलगती आग ने धीरे -धीरे विकराल रूप धारण कर पड़ोसी कृपा शंकर कानू के भी झोपड़ी को अपने लपटे में ले लिया, और दोनों व्यक्ति के झोपड़ीनुमा मकान में रखें जेवरात, गेंहू, आटा, वस्त्र दो साइकिलें, नगद दस हजार समेत लगभग एक लाख की संपत्ति  जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि रात्रि में घर के पुरुष सदस्य घर से बाहर डेरा पर विश्राम कर रहे थे. आग घर के पिछवारे से लगी. आग कैसे लगी किसी ने देखा तक नही. अचानक आग की लौ देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को काबू में किया. अहले सुबह अंचलाधिकारी दिलीप कुमार को सूचित कर घटना की जानकारी दी गई. कर्मचारी द्वारा जांच कर  नुकसान का अनुमान लगाए जाने कोशिश की जा रही है.

बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट.















No comments