Buxar Top News: कुशलपुर हाल्ट के पास एक बार फिर हुआ हादसा ट्रेन पर गिरा विद्युत धारा प्रवाहित तार, चपेट में आया यात्री ..
इसी हाल्ट पर बीते दिनों रेल कर्मियों की लापरवाही से स्लैब से टकराकर रेल इंजन फेल हो गया था. वहीं दूसरी बार हुई इस घटना में एक बार फिर रेल कर्मियों की लापरवाही उजागर किया है.
- दानापुर मुगलसराय रेलखंड के बरुना एवं डुमराव रेलवे स्टेशन के बीच है कुशलपुर हाल्ट
- एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार हुआ है इसी हालत पर हादसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बरुना-डुमराँव स्टेशन के बीच कुशलपुर हाल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर फोरहेड तार टूट गया. सुबह साढ़े पांच बजे हुई इस घटना की चपेट में बक्सर-पटना सवारी गाड़ी आ गयी. वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक यात्री भी इसके चपेट में आकर घायल हो गया. जिसको स्थानीय लोगों के सहयोग से नया भोजपुर के किसी निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया. इस दुर्घटना के बाद डाउन रेलवे ट्रैक पर तकरीबन तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा. घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं वहीं तार की मरम्मति का कार्य भी चल रहा है.
बताते चलें कि इसी हाल्ट पर बीते दिनों रेल कर्मियों की लापरवाही से स्लैब से टकराकर रेल इंजन फेल हो गया था. वहीं दूसरी बार हुई इस घटना में एक बार फिर रेल कर्मियों की लापरवाही उजागर किया है.
Post a Comment