Buxar Top News: बस यूं ही : अरसे बाद एक मंच पर दिखें मुन्ना तिवारी एवं ददन पहलवान ..
एक मंच पर मंचासीन मुख्य अतिथियों को लेकर चर्चा बनी रही. दरअसल महागठबंधन टूटने के बाद ऐसा अवसर संभवत: पहली बार ऐसा हुआ जब दोनों नेता एक साथ नजर आए.
- महागठबंधन से अलग होने के बाद पहली बार एक साथ किया मंच साझा.
- मोकामा का घोड़ा रहा अव्वल, बच्चा घुड़दौड़ में लालू यादव ने मारी बाजी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अरसे बाद सदर विधायक संजय कुमार तिवारी एवं डुमराव विधायक ददन पहलवान एक मंच पर दिखे. मौका था विकास पुरुष स्वर्गीय पण्डित सूर्यनारायण शर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता का.
शुक्रवार को सिमरी स्थित मां कालरात्रि मन्दिर के प्रांगण में प्रतियोगिता का शुभारंभ डुमराँव विधान सभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री सह जदयू विधायक ददन पहलवान ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी भी मौजूद रहे. सभा की अध्यक्षता सिमरी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य विद्यापति राय ने की. आयोजनकर्ता जिला पार्षद प्रत्यासी डम डम राय ने बताया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी घुड़दौड़ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व बिहार के एक से बढ़कर एक घोड सवारों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है. बच्चा (घोड़ा) घुड़दौड़ तीन राउंड का हुआ जिसमें प्रथम स्थान गोपाल डेरा शाहपुर के लालू यादव, ने चार घोड़े को पीछे करते हुए शील्ड पर हकदारी जमाई. बड़ा (घोड़ा) घुड़दौड़ में दाऊ पहलवान मोकामा पटना ने बाजी मारी और हजारों रुपये के इनाम के साथ साथ शील्ड के साथ विजय प्राप्त की.
कार्यक्रम के दौरान महागठबंधन से अलग होने के बावजूद एक मंच पर मंचासीन मुख्य अतिथियों को लेकर चर्चा बनी रही. दरअसल महागठबंधन टूटने के बाद ऐसा अवसर संभवत: पहली बार ऐसा हुआ जब दोनों नेता एक साथ नजर आए.
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शामिल अन्य विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नेता विवेक ठाकुर, लोक गीत गायक भरत शर्मा, गायक गोपाल राय, कमलवास कुँवर, पैक्स अध्यक्ष सुनील राय, अंजनी राय, मुरली सिंह, राकेश पांडेय, सत्येंद्र कुँवर, अशोक राय सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.
- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए सुंदर लाल की रिपोर्ट.
Post a Comment