Buxar Top News: बक्सर के तीन न्यायाधीशों का तबादला तीन का हुआ आगमन ..
अपने कार्यकाल के दौरान चर्चा में रहे न्यायाधीश उदय कुमार उपाध्याय को छपरा(सीवान) भेजा गया है.
- बक्सर न्यायालय में चर्चा में रहे एडीजे उदय कुमार उपाध्याय का भी हुआ स्थानांतरण.
- उच्च न्यायालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी जानकारी.
- उच्च न्यायालय के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी जानकारी.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले के तीन न्यायाधीशों का स्थानांतरण हो गया है. उच्च न्यायालय द्वारा शुक्रवार को जारी हुए सामूहिक स्थानांतरण सूची में बिहार भर में 37 जजों का नाम शामिल है. बक्सर से एडीज अशोक कुमार पाण्डेय को गया अरुण कुमार श्रीवास्तव को सासाराम(रोहतास) तथा बक्सर न्यायालय में अपने कार्यकाल के दौरान चर्चा में रहे न्यायाधीश उदय कुमार उपाध्याय को छपरा(सीवान) भेजा गया है. इसके आलावा जो तीन न्यायाधीश यहाँ आ रहे हैं उनमें बेगूसराय से सुमन कुमार सिंह, बेतिया (पशिचम चम्पारण) से जितेन्द्र कुमार दुबे तथा मुंगेर से ज्योति स्वरुप श्रीवास्तव.
बताते चलें कि अधिवक्ता स्वर्गीय प्रेम प्रकाश सिन्हा हत्याकांड में दिए फैसले के बाद अधिक्ताओ का भारी विरोध झेल रहे एडीजे छह उदय कुमार उपाध्याय का स्थानांतरण माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में छपरा(सीवान) कर दिया गया. माना जा रहा है कि लगातार अधिवक्ताओं के द्वारा किए जा रहे विरोध को ध्यान में रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
Post a Comment