Buxar Top News: जिले में अग्नि देव ने मचाया तांडव कई बीघा की फसल राख झुलसे पशु, चलते चलते अनाज लदे वाहन में भी लगी आग ..
अनाज लादकर सड़क पर चल रही टाटा मैजिक में अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि वाहन पर अत्याधिक अनाज नहीं लदे होने के कारण गाड़ी में शॉर्ट सर्किट आग लग गई.
- कई किसानों की फसल राख जल कर मर गए कई मवेशी.
- अनाज लदी वाहन में अचानक से लग गई आग.
- अनाज लदी वाहन में अचानक से लग गई आग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में शनिवार को आग ने जबरदस्त तांडव मचाया. औधोगिक थाना अंतर्गत दलसागर पंचायत के परसिया गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी आग में बदल गई. जिससे सैकड़ों बीघे की फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान विश्वामित्र उर्फ़ नक्कू उपाध्याय ने बताया बिजली विभाग की लापरवाही से हुए हादसे में सूचना दिए जाने के बावजूद भी दमकल नहीं पहुंच पाया, जिसके पश्चात ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. वहीं इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर, बरहना देवस्थापुर, भेलूपुर एवं गदाईपुर में आग ने जमकर तांडव मचाया. भेलूपुर में किसान अजय चौहान, शैलेश चौहान, बाल भगत चौहान, गोविंद चौहान, हरिराम चौहान, सरदार यादव, निर्मल यादव, लालमन यादव, दीना सिंह, नामक किसानों के 20 बीघे की फसल जलकर राख हो गई. वहीं इस अगलगी में किसानों के तीन भैंस चार गाय एवं चार बकरी जलकर मौत के घाट उतर गए.
वहीं इटाढ़ी थाना क्षेत्र उनवास एवं गोपीनाथपुर के बीच अनाज लादकर सड़क पर चल रही टाटा मैजिक में अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि वाहन पर अत्याधिक अनाज नहीं लदे होने के कारण गाड़ी में शॉर्ट सर्किट आग लग गई. जिससे मैजिक धू-धू कर जल गई. राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में भी अगलगी से फसल जलकर राख होने की सूचना है.
देवस्थापुर में किसानों की 50 एकड़ की फसल आग की भेंट चढ़ गई इस अगलगी में इस अगलगी में इलियास मियाँ सभापति सिंह, सौदागर राम, श्री कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, रामनाथ यादव, रामाशंकर पांडेय, राजा यादव, नंद जी यादव, यदुवंशी यादव, कमल यादव चौकीदार यादव, मल्लू साह, सुदामा केशरी शामिल हैं वहीं ग्रामीण सोनू सिंह ने बताया कि शादीपुर गांव में वंश नारायण यादव, कन्हैया यादव, रमेश यादव, नथुनी यादव और श्याम नारायण यादव के 15 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
वहीं इटाढ़ी थाना क्षेत्र उनवास एवं गोपीनाथपुर के बीच अनाज लादकर सड़क पर चल रही टाटा मैजिक में अचानक से आग लग गई. बताया जा रहा है कि वाहन पर अत्याधिक अनाज नहीं लदे होने के कारण गाड़ी में शॉर्ट सर्किट आग लग गई. जिससे मैजिक धू-धू कर जल गई. राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में भी अगलगी से फसल जलकर राख होने की सूचना है.
देवस्थापुर में किसानों की 50 एकड़ की फसल आग की भेंट चढ़ गई इस अगलगी में इस अगलगी में इलियास मियाँ सभापति सिंह, सौदागर राम, श्री कुशवाहा, सुरेश कुशवाहा, रामनाथ यादव, रामाशंकर पांडेय, राजा यादव, नंद जी यादव, यदुवंशी यादव, कमल यादव चौकीदार यादव, मल्लू साह, सुदामा केशरी शामिल हैं वहीं ग्रामीण सोनू सिंह ने बताया कि शादीपुर गांव में वंश नारायण यादव, कन्हैया यादव, रमेश यादव, नथुनी यादव और श्याम नारायण यादव के 15 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
Post a Comment