Header Ads

Buxar Top News: वीडियो: डॉ. अंबेडकर जयंती पर जय भीम के नारों से गूंजा बक्सर, भव्य शोभायात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन..



मुखिया जयप्रकाश कुमार ने बताया कि समाज के दबे कुचले लोगों के बीच तक बाबा साहब के विचारों को पहुंचाते हुए उन्हें एकजुट करने के उद्देश्य से इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया. 


- जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारियों ने किया बाबा साहब को नमन.
- सैकड़ों की संख्या में महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों में की शोभायात्रा में भागीदारी.
- बिरहा कार्यक्रम में पहुंचे पुरस्कार विजेता गायक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिले के छोटका नुआंव, नदाँव, दलसागर तथा रविदास आश्रम नई बाजार समेत विभिन्न पंचायतों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी नवयुवक अंबेडकर मंच  तथा अन्य  संस्थानों से जुड़े लोग शामिल थे. शोभायात्रा में बसपा के चुनाव चिन्ह के रुप में हाथी को भी शामिल किया गया था. इसके अलावे डॉ. भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र को रथ पर सजा कर शोभा यात्रा में शामिल किया गया था शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे छोटका नुआंव पंचायत के मुखिया जयप्रकाश कुमार ने बताया कि समाज के दबे कुचले लोगों के बीच तक बाबा साहब के विचारों को पहुंचाते हुए उन्हें एकजुट करने के उद्देश्य से इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया. 

 उन्होंने शोभायात्रा में शामिल युवाओं, महिलाओं, कर्मचारी संघ के लोगों, आम जनों के साथ साथ पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया. शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल भी साथ साथ चल रहे थे. यात्रा में युवा डीजे की धुन पर जय भीम तथा संविधान निर्माता अमर रहे जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. यात्रा बक्सर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर भवन पहुंची जहां अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, युवा राजद के जिला अध्यक्ष बबलू यादव राजद के वरिष्ठ नेता गणपति मंडल पोस्ट मास्टर राम नारायण राम संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में  वक्ताओं ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिवेश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति से आने वाले लोगों का कल्याण तभी संभव है जब बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चलते हुए  आगे बढ़ें. 

वक्ताओं ने कहा कि डॉ.अंबेडकर ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकसित बनाने की बात कही थी. तथा संविधान में  इसके लिए आरक्षण  का प्रावधान भी लागू किया था,  लेकिन आज के परिवेश में  कुछ लोग दलितों से उनका अधिकार  छीनना चाहते हैं. ऐसे लोगों यह समझना होगा कि यह अधिकार इसलिए दिया गया है ताकि अभावों में कटने वाली उनकी जीवनशैली में कुछ सुधार हो सके. आरक्षण का प्रावधान किसी का हक मारने के लिए कतई नहीं किया गया है. 


इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता रामबचन राम एवं संचालन अजय कुमार एवं शारदा बौद्ध ने किया कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोगों में शिव गोविंद राम ललिता ज्योति कन्हैया लाल सुशील कुमार जनार्दन राम रमेशचंद्र हीरालाल अनिमा नंद वार्ड संख्या 8 की पार्षद निर्मला देवी जय प्रकाश कुमार, जनार्दन कुशवाहा मौजूद रहे इसके साथ ही नगर भवन के मुख्य द्वार के पास पिपली बौद्ध विहार के द्वारा बाबा साहब से जुड़ी पुस्तकों एवं अन्य सामग्रियों की बिक्री भी की जा रही थी. इस दौरान वहां मौजूद बौद्ध धर्मावलंबी भंते सिद्धार्थ एवं भंते मंगलायन ने बताया कि इस कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव के जीवन से जुड़ी अनेक किताबों के साथ-साथ बौद्ध धर्म से जुड़ी कई पुस्तकों का भी विक्रय किया गया.

दूसरी तरफ भीम आर्मी के द्वारा राजकीय अंबेडकर छात्रावास में बिरहा गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में गंगा टीवी के कार्यक्रम में पुरस्कार विजेता बिरहा गायक बुलु मस्ताना बिरहा गायिका मनीषा राज बिरहा गायन के द्वारा लोगों का मनोरंजन किया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद माया देवी, ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला कल्याण पदाधिकारी उप मुख्य पार्षद बबन सिंह राजपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सखुआना पंचायत के मुखिया राधेश्याम राम, आर.पी.सेवा सदन बक्सर के डॉ. दिनेश, युवा नेता रिंकू यादव, बीडीसी प्रतिनिधि अरुण कुमार के साथ-साथ पंचायत, प्रखंड एवं जिले के समस्त सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया. 
सूर्या पैलेस में राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर के तत्वाधान में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई, जिसमें जिला अध्यक्ष श्री चंदेश्वर पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चौबे,  प्रदेश के नेता हरिराम पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता श्रीवास्तव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. 


इसके पूर्व जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एवं वरीय उपसमाहर्ता शशिकांत पासवान आंबेडकर चौक पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दूसरी तरफ अंबेडकर जयंती के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के द्वारा भी एक कार्यक्रम का आयोजन जदयू कार्यालय में किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ. रणवीर नंदन तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद अगियांव विधायक सह जिला संगठन प्रभारी प्रभुनाथ राय ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य डॉ. रणवीर ने कहा कि बाबा साहब दलितों के उत्थान के लिए आजीवन प्रयासरत रहे. उन्होंने दलितों को अपने अधिकारों के प्रति सज़ग रहना सिखाया. सूबे की वर्तमान सरकार भी दलितों के हितों को केंद्र में रखते हुए कार्य कर रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामविलास सिंह कुशवाहा ने की एवं संचालन भृगुनाथ रजक ने किया.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों मे जिला प्रवक्ता राघवेंद्र उज्जैन, भरत मिश्रा, गुरुदयाल सिंह कुशवाहा, वीर राय, हरेंद्र सिंह, रामाशंकर यादव, रामएकबाल चौधरी, संजय सिंह, जीउत सिंह, जितेंद्र सिंह, डॉ. पारस मणि, जयप्रकाश चौधरी, अजय कुशवाहा, लक्ष्मी प्रसाद एवं विनोद कुमार चौबे प्रमुख रहे.















No comments